मुंबई (Mumbai) आर माधवन (R Madhavan) जल्द पर्दे पर काला जादू और टोना टोटका करते दिखाई देने वाले हैं. फिल्म ‘शैतान’ (‘the devil’) में वह डरावने अवतार में नजर आने वाले हैं. पर्दे पर परिवार और तांत्रिक के बीच की लड़ाई देखने में काफी डरावनी होने वाली है. फिल्म में आर माधवन के साथ अजय देवगन और ज्योतिका भी नजर आने वाले हैं. फिल्म के विलेन के अवतार में आर माधवन नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के ही नहीं, स्टार पत्नी के भी पसीने छुड़ा दिए. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.
फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को रिलीज होने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसको देखने के बाद लोगों के रूह कांप गई. फिल्म में आर माधवन टोना टोटका- काला जादू करते नजर आने वाले हैं. उनके इस अवतार को देखने के बाद अब तो उनकी पत्नी भी उनसे खौफजदा हैं.
‘शर्मा जी’ बन गए ‘शैतान’
‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म के स्वीट-‘सुशील शर्मा’ को तो आप भूले नहीं होंगे. सीधे-साधे शर्मा जी और शैतान अवतार में नजर आने वाले हैं. ‘शैतान’ के ट्रेलर को देख फैंस मान रहे हैं कि फिल्म बेहतरीन होने वाली हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर माधवन ने बताया कि उनकी पत्नी का ये ट्रेलर देखने के बाद क्या रिएक्शन था.
‘नहीं जानता था इस हद तक डराना है…’
53 साल के एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मेकर्स ‘शैतान’ की कहानी में हॉरर एलिमेंट्स को इस लेवल पर ले जाएंगे. उन्होंने बताया, ‘जब मैंने फिल्म करने का फैसला किया था, मैंने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि हम किस लेवल पर जाने वाले हैं, ना मैंने ये सोचा था कि हम जनता को किस लेवल तक डराने वाले हैं.’ आर माधवन ने कहा कि खुद को इस लेवल पर पहुंचाने के बाद भी मैंने ऐसा कुछ करने की उम्मीद नहीं की थी, जिससे असल जिंदगी में भी लोग मेरे पास आने से डरेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved