• img-fluid

    स्टार इंडिया ने जी एंटरटेनमेंट पर किया $94 करोड़ का दावा, जानें क्या है मामला

  • September 19, 2024

    नई दिल्ली। वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) की भारतीय इकाई स्टार इंडिया (Star India) ने लंदन की मध्यस्थता अदालत (arbitration court) में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) से 94 करोड़ डॉलर (940 Million Dollars) का हर्जाना मांगा है। स्टार इंडिया के अनुसार कंपनी ने क्रिकेट प्रसारण (Cricket Broadcasts) अधिकारों के लिए भुगतान में चूक की है। स्टार ने इस मामले में पूर्ण भुगतान किए जाने तक लागत, व्यय और उस पर लागू ब्याज की भी मांग की है।


    उधर, जी ने स्टार इंडिया के हर्जाने के दावों का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस दावे का विरोध करेगा। मुंबई में सूचीबद्ध प्रसारक ने एक विनियामक फाइलिंग में कहा, “मध्यस्थता अपने शुरुआती चरण में है और लंदन न्यायाधिकरण को अभी यह निर्धारित करना है कि कंपनी किसी भी तरह से उत्तरदायी है या नहीं।”

    इस साल मार्च में, स्टार ने लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन का रुख किया था, क्योंकि जी 26 अगस्त 2022 के एक समझौते का पालन करने में विफल रहा था। इस समझौते के तहत उसे (स्टार इंडिया को) आईसीसी के लिए टेलीविजन प्रसारण लाइसेंस जी को देना था। टूर्नामेंटों की मेजबानी चार वर्षों के लिए, अर्थात् 2024 से 2027 तक, उसे सौंप दी गई है।

    Share:

    इंदौर आगमन पर महामहिम राष्ट्रपति ने याद किया अटल जी के परिवार को

    Thu Sep 19 , 2024
    इंदौर। माननीय महामहिम राष्ट्रपति (President) महोदया द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) जी ने अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश (MP) के दौरे पर इंदौर स्थित श्रद्धेय अटल जी (Atal Ji) की भतीजी (Niece) और अटल फाउंडेशन (Atal Foundation) की अध्यक्ष श्रीमती माला वाजपेयी तिवारी (Mala Vajpayee Tiwari) को परिवार सहित भेंट के लिए इन्दौर (Indore) रेसिडेंसी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved