img-fluid

केरल फैन्‍स के समर्थन पर भावुक हुए स्टार फुटबॉलर नेमार, पोस्‍ट शेयर कर जताया आभार

December 17, 2022

नई दिल्ली। कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (fifa world cup 2022) में ब्राजील (Brazil) की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी थी. ब्राजील की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो लेकिन उसे दुनिया भर में मौजूद फुटबॉल फैन्स का भरपूर सपोर्ट मिला. केरल (Kerala) में तो ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार का एक विशाल कट-आउट लगाया गया था.
अब नेमार (neymar) ने अपनी टीम ब्राजील का समर्थन करने के लिए भारतीय फैन्स (Indian fans) खास तौर पर केरल के प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. स्टार फुटबॉलर ने नेमार फैन्स वेलफेयर एसोसिएशन’ की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘स्नेह दुनिया में मौजूद सभी कलाओं से आता है. बहुत बहुत धन्यवाद केरल, इंडिया.’ नेमार के कट आउट को मलप्पुरम के चंगरमकुलम में लगाया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neymar Jr Site (@neymarjrsiteoficial)

नेमार के अलावा केरल के फुटबॉल फैन्स ने अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी (Argentine captain Lionel Messi) और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के कट-आउट लगाए थे, जिसकी फीफा ने भी तारीफ की थी. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने केरल के लोगों के फुटबॉल के प्रति जुनून को स्वीकार करने के लिए फीफा की थैंक्स कहा था. विजयन ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘केरल और केरल के लोगों ने हमेशा फुटबॉल से प्यार किया है. खेल के प्रति हमारे बेजोड़ जुनून को स्वीकार करने के लिए फीफा का धन्यवाद.’


इमोशनल हो गए थे नेमार
क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक समय ब्राजील की टीम नेमार के गोल की बदौलत 1-0 से आगे थी. लेकिन एक्स्ट्राटाम की समाप्ति से कुछ देर पहले क्रोएशिया ने गोल दागकर मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा दिया. पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील के बाहर होने के बाद नेमार के आंखों से आंसू टपक पड़े थे. 30 साल के नेमार ने इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद रिटायरमेंट लेने के संकेत भी दिए थे.

नेमार के नाम ब्राजील के लिए 77 गोल
देखा जाए ब्राजील की टीम फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही. साल 2018 के वर्ल्ड कप में भी ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई थी. तब उसे बेल्जियम ने 1-2 से हरा दिया था. नेमार जूनियर ने साल 2010 में ब्राजील की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था लेकिन उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ है. नेमार के नाम 77 गोल हैं और वह ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में पेले के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.

 

Share:

दो राज्यों में बंटा है भारत का यह घर, तेलंगाना में किचन तो महाराष्ट्र में है बेडरूम

Sat Dec 17 , 2022
नई दिल्‍ली । महाराष्‍ट्र और तेलंगाना (Maharashtra and Telangana) राज्‍य के बॉर्डर पर बना एक घर चर्चा में है. दरअसल, यह घर दोनों ही राज्‍यों में पड़ता है. घर का आधा हिस्‍सा महाराष्‍ट्र में तो आधा तेलंगाना में है. दो राज्‍यों में बंटे इस घर की रसोई तेलंगाना में है, वहीं बेडरूम और हॉल महाराष्‍ट्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved