मुंबई। भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर 2022 में T20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (international format) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (batsman) बन गए हैं। यही कारण है कि साल 2022 में क्रिकेट की दुनिया में एक नाम छाया रहा। उसके बल्ले की धमक ने सभी गेंदबाजों की चमक को फीका कर दिया। वो जब-जब क्रीज पर उतरा उसने छक्के-चौकों की बरसात की और अपने 360 डिग्री खेल से टी20 में नए युग की शुरुआत की।
बात हो रही है सूर्यकुमार यादव की, जिनके लिए ये साल सच में बेमिसाल रहा. खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की परफॉर्मेंस दुनिया के किसी भी बल्लेबाज पर भारी पड़ती दिखी. शायद इसीलिए 2021 में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी 2022 खत्म होते-होते नंबर 1 बल्लेबाज भी बन गया।
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी20 मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से 46.56 के बेहतरीन औसत से 1164 रन निकले. गजब की बात ये रही कि इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 187 से ज्यादा रहा इस खिलाड़ी ने साल 2022 में 2 टी20 शतक ठोके और उनके बल्ले से 9 हाफसेंचुरी भी निकली. सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 68 छक्के लगाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved