• img-fluid

    स्टार बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu इसी माह बनेंगी दुल्हन, जानें किसके साथ लेंगी सात फेरे?

  • December 03, 2024

    हैदराबाद। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता (Two-time Olympic medalist) बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (Badminton player PV Sindhu) बहुत जल्द शादी (Marriage) के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसकी पुष्टि उनके पिता पीवी रमना (Father PV Ramana) ने की। उन्होंने बताया कि यह सब एक महीने पहले ही तय हुआ। बता दें कि, सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में वेंकट दत्ता साई (Venkat Dutta Sai) के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत करेंगी। सिंधू के होने वाले पति हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी (Posidex Technology) में कार्यकारी निदेशक हैं।


    सिंधू के पिता पीवी रमना ने कहा- दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।

    तीसरी बार जीता सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन का खिताब
    29 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के फाइनल में चीन की वू लुओ यू को हराकर महिला एकल का खिताब जीता था। लखनऊ में खेले गए फाइनल मैच में पूर्व विश्व चैंपियन ने चीन की वू लुओ यू को 21-14 21-16 से मात दी और तीसरी बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। वह इससे पहले 2017 और 2022 में भी ट्रॉफी जीती थीं। सिंधू ने दो साल और चार महीने के अंतराल के बाद पोडियम का शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आखिरी खिताब जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। इस साल वह मई में मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में भी पहुंची थी।

    Share:

    हाईकोर्ट को यह नहीं लगना चाहिए कि हम हेडमास्टर की तरह कर रहे व्यवहार : सुप्रीम कोर्ट

    Tue Dec 3 , 2024
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केसों की सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट (High Court) पर सख्त सीमा लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कहा है कि इस तरह के निर्देश यह धारणा बना सकते हैं कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) एक हेडमास्टर (Headmaster) की तरह बर्ताव काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved