img-fluid

समर शेड्यूल में गोंदिया फ्लाइट का स्लॉट लेकर गायब हुई स्टार एयर

  • April 24, 2025

    • 30 मार्च से शुरू करनी थी फ्लाइट, अब तक ऑफिस के लिए आवेदन तक नहीं किया

    इंदौर। इंदौर से गोंदिया के बीच फ्लाइट शुरू करने का सपना दिखाकर स्टार एयर गायब है। कंपनी ने 30 मार्च से लागू हुए समर शेड्यूल में 30 मार्च से ही इंदौर से गोंदिया के बीच फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कंपनी इस फ्लाइट को शुरू करना तो दूर इंदौर में अपना ऑफिस लेने तक नहीं आई है। न ही कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग में इंदौर या गोंदिया का नाम है।

    उल्लेखनीय है कि स्टार एयर ने समर शेड्यूल में इंदौर से उड़ान शुरू करने के लिए आवेदन किया था। कंपनी ने इंदौर से गोंदिया के बीच नियमित उड़ान चलाने के लिए स्लॉट भी ले लिया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा जारी किए गए समर शेड्यूल में कंपनी ने 30 मार्च से उड़ान शुरू करने की बात भी कही थी, लेकिन अब तक इस उड़ान का कोई पता नहीं है। अप्रैल की शुरुआत में कंपनी के अधिकारी हैदराबाद से इंदौर आए थे और बुकिंग, बैक ऑफिस और चेक-इन काउंटर देखकर गए थे। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसके लिए उन्हें आवेदन करने की जानकारी दी थी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कंपनी ने इसके लिए आवेदन तक नहीं किया है।


    पहले किशनगढ़ और बेलगाम के लिए चलाती थी फ्लाइट
    स्टार एयर द्वारा इंदौर से दो साल पहले तक केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत किशनगढ़ और बेलगाम के लिए सीधी उड़ानों का संचालन किया जाता था, लेकिन दो साल पहले यात्रियों की कमी के चलते इन उड़ानों को कंपनी ने बंद कर दिया था। इसके बाद अब कंपनी गोंदिया के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए आगे आई है। इस मार्ग पर पहले फ्लायबिग एयरलाइंस उड़ानों का संचालन कर चुकी है, जो अब इंदौर से रीवा के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रही है।

    Share:

    रातभर काम चला, सुबह 3.45 बजे एमटीएच अस्पताल में पहुंचा पानी

    Thu Apr 24 , 2025
    आज से न तो ऑपरेशन रुकेंगे न रुकेगा किसी का इलाज इंदौर। इंदौर नगर निगम के नर्मदा परियोजना विभाग के अधिकारियों ने लक्ष्य के अनुसार काम करते हुए कल रातभर काम किया, तब जाकर आज सुबह 3.45 बजे एमटीएच अस्पताल में पानी पहुंच पाया। अब इस अस्पताल को हर दिन इसकी आवश्यकता से ज्यादा पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved