• img-fluid

    अपने पैरों पर सही से खड़ा नहीं हो पा रहा था, उसने ट्रॉफी उठा ली…ऋषभ पंत ने शेयर किया ये वीडियो

  • July 03, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । करीब एक साल पहले तक जो खिलाड़ी अपने पैरों (the player stands on his feet)पर सही से खड़ा नहीं हो पा रहा था, उस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)की ट्रॉफी उठाई(raised the trophy)। 30 दिसंबर 2022 को एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत ने ठीक 18 महीने के बाद टी20 विश्व कप का फाइनल जीता। हालांकि, उनका बल्ला फाइनल में नहीं चला, लेकिन टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में उन्होंने नंबर तीन पर अच्छी पारियां खेलीं और विकेट के पीछे रहकर टीम की मदद की।

    टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइन जीतने के तीन दिन बाद ऋषभ पंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सभी के लिम मोटिवेशन का काम करेगा। जब 30 दिसंबर की रात रुड़की में ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उस कार में आग लग गई थी तो ऋषभ पंत जैसे-तैसे कार से निकले थे। ऋषभ पंत की जान बच गई थी, लेकिन उनको गंभीर चोटें आई थीं। यहां तक कि उनसे अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हुआ जा रहा था।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

    उस समय अगर कोई भी ऋषभ पंत की हालत को देखता तो यही कहता कि अब शायद पंत आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन ऋषभ पंत ने ना सिर्फ रिकवरी की, बल्कि 14 महीनों में ही खुद को प्रोफेशनल क्रिकेट में वापस ला खड़ा किया और 18 महीने के भीतर वे विश्व चैंपियन बन गए। इसको लेकर ऋषभ पंत ने एक वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ” ट्रॉफी जीतने के बाद धन्य, विनम्र और आभारी। हूं। ईश्वर की अपनी योजना है।”

    ऋषभ पंत ने आईपीएल 2023 मिस किया था, लेकिन आईपीएल 2024 के पूरे सीजन में वे उपलब्ध रहे, जहां कुछ अच्छी पारियां खेलकर उन्होंने खुद की फिटनेस को साबित किया। इसी वजह से उनका सेलेक्शन भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के लिए हुआ, जहां पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद क्रमशः उन्होंने 36, 42, 18, 20, 36, 15 और 4 रन की पारी खेली। फाइनल में वे खाता नहीं खोल पाए।

    Share:

    हाथरस कांड वाले बाबा के छोटे भाई की पत्नी ने खोल दी सूरजपाल की पोल

    Wed Jul 3 , 2024
    नई दिल्ली: यूपी (UP) के हाथरस (Hathras ) में मंगलवार को हाहाकार मच गया. सूरजपाल (Surajpal) उर्फ भोले बाबा (Bhole baba)के सत्संग में भगदड़ मच गई. भगदड़ ऐसी कि देखते ही देखते लाशों का अंबार लग गया. हाथरस कांड में 116 लोग मर गए. सभी भोले बाबा का प्रवचन (pravachan) सुनने सत्संग में आए थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved