हैदराबाद। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाले तीसरे टी20 क्रिकेट मैच (cricket match) का लोगों में जबर्दस्त उत्साह (excitement) दिख रहा है। इसका टिकट (Ticket) पाने के लिए लोग पुलिस के डंडे खाने को भी तैयार हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार की दोपहर में हैदराबाद में दिखा। यहां के जिमखाना ग्राउंड (Ground) में ऑफलाइन टिकट खरीदने उमड़ी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज (lathi charge) करना पड़ा। इस दौरान भगदड़ और लाठीचार्ज में 26 लोग घायल हो गए। बता दें कि 25 सितंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाना है।
[Relpost]
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने जिमखाना ग्राउंड में 3 हजार ऑफलाइन टिकट बेचने की घोषणा की थी। इसके चलते सुबह से यहां 30 हजार क्रिकेट फैन इकट्ठा हो गए। एसीपी डीएस चौहान के मुताबिक टिकट काउंटर पर कतार बनवाने के लिए ठीक से प्रबंध नहीं किया। इसके चलते भीड़ में धक्का-मुक्की हुई और भगदड़ जैसे हालात बने। कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब वे सभी खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने कहा, जब भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया तो अतिरिक्त पुलिस बल भेजना पड़ा और लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें भी कुछ लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में कुछ पुलिसकर्मी भी हैं।
बता दें कि एचसीए ने सीमित टिकट बेचने का ही ऐलान किया था लेकिन क्रिकेट फैन्स की भीड़ एक किलोमीटर लंबी लग गई। इसीलिए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। बुधवार सुबह से ही लोग जिमखाना ग्राउंड में एचसीए के कार्यालय में पहुंच रहे थे। सर्वर खराब होने की वजह से ऑनलाइन टिकट की बिक्री नहीं हो सकी। बहुत सारे लोग गेट फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे थे। चौहान ने कहा कि एचसीए ने भीड़ इक_ी कर ली लेकिन पीने के पानी तक का प्रबंध नहीं किया था। उन्होंने कहा कि एचसीए के इस कदम की जांच की जाएगी और अगर कोई कमी पाई जाती है तो कार्रवाई भी की जाएगी। खेल मंत्री वी श्रीनिवास ने एचसीए के साथ बैठक बुलाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved