नई दिल्ली: महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi in Maharashtra) में शनिवार को बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के सत्संग में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. भीड़ में फंसने के कारण कई महिलाओं की तबीयत खराब हो गई, ज्यादातर महिलाओं को सांस लेने में परेशानी हुई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को भभूति लेने के लिए बुलाया था. इसके बाद भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी और भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए.
भिवंडी के मानोली नाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में बागेश्वर धाम महाराज के सत्संग का आयोजन किया गया. धीरेंद्र शास्त्री को बाबा बागेश्वर के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को कथा सुनाई. कार्यक्रम के बाद उन्होंने सभी को भभूति देने का ऐलान किया और कहा कि इसके लिए पहले एक-एक करके पहले महिलाएं और फिर उसके बाद पुरुष आएं.
भभूति लेने के लिए पहले महिलाओं ने और उसके बाद पुरुषों ने लाइन लगाई. हालांकि भभूति लेने के लिए एक साथ सभी लोग मंच की ओर बढ़ने लगे और देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि नियंत्रण से बाहर हो गई. हर कोई भभूति पा लेना चाहता था और इसी के लिए आगे बढ़ रहा था. इसी के चलते यह हालात पैदा हो गए.
इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें भारी भीड़ नजर आ रही है. भीड़ के दबाव से लोग एक ओर से दूसरी ओर खिंचे चले जा रहे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ बाउंसर लोगों की मदद करते हैं और लोगों को खींचकर उन्हें मंच पर बिठा लेते हैं. भीड़ में फंसने के कारण कई महिलाओं को सांस लेने में परेशानी हुई और उन्हें स्टेज पर एक ओर बिठा दिया गया.
भीड़ को बढ़ता देखकर के धीरेंद्र शास्त्री मंच पर से उठकर के चले गए. इसके बाद भी लोग एक के बाद एक मंच पर चढ़ने लगे, जिससे वहां पर माजूद पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को नियंत्रित किया. फिलहाल इस घटना में किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved