img-fluid

माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़, 12 की मौत, 13 घायल

January 01, 2022

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर स्थित भारत के सबसे बड़े तीर्थ स्थल पर माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Bhawan) में भगदड़ (stampede) मच गयी। शनिवार सुबह हुई इस भगदड़ में 12 की मौत हो गई जिसमें से एक महिला और 11 पुरुष है, वहीं 13 लोग घायल हैं। पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि भगदड़ की सूचना मिलते ही तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। 13 घायल में सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराय गया है। रियासी स्थित कंट्रोल रूम ने बताया कि कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में लोगों के घायल होने की सूचना है और फिलहाल बचाव अभियान जारी है। भगदड़ का मामला सामान्य होने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है।


अधिकारियों ने जानकारी दी कि भगदड़ त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई। अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई।

कटरा स्थित अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर गोपाल दत्त ने कहा कि अभी उनके पास 12 लोगों के शव पहुंचे हैं, और पूरी जानकारी नहीं है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम (postmortem) किया जाएगा। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के निवासी इस घटना में मारे गए हैं. मारे जाने वालों एक शख्स जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का भी है। घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है, कुल घायलों की भी पुष्टि नहीं हुई है।

12 मृतकों में से 8 की शिनाख्त हो गई है

1. धीरज कुमार आयु 26 वर्ष, पुत्र तरलोक कुमार निवासी नौशेरा राजौरी
2. श्वेता सिंह आयु 35 वर्ष पत्नी विक्रांत सिंह निवासी गाजियाबाद यू.पी.
3. विनय कुमार उम्र 24 साल, पुत्र महेश चंदर निवासी बदरपुर, दिल्ली
4. सोनू पांडे उम्र 24 वर्ष, पुत्र नरिंदर पांडे निवासी बदरपुर, दिल्ली
5. सु ममता उम्र 38 वर्ष, पत्नी सुरिंदर निवासी बेरी झरजर, हरियाणा
6. धर्मवीर सिंह उम्र 35 वर्ष, निवासी सालापुर, सहारनपुर, यू.पी.
7. वनीत कुमार 38 वर्ष, पुत्र विरामपाल सिंह निवासी सहारनपुर, उ.प्र.
8. डॉ अरुण प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष, पुत्र सत प्रकाश सिंह निवासी गोरखपुर, उ.प्र.

पीएम मोदी ने शोक जताते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। दूसरी ओर  घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी माता वैष्णो देवी पर हुई भगदड़ को लेकर शोक व्यक्त करा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात कर उन्हें हालात के बारे में पूरी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है। सभी मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और सभी घायलों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों के इलाज का खर्च श्राइन बोर्ड वहन करेगा।

साथ ही एलजी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए।

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के हेल्पलाइन नंबरः
01991-234804
01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबरः
PCR Katra 01991232010/ 9419145182
PCR Reasi 0199145076/  9622856295
DC Office Reasi Control room
01991245763/ 9419839557

Share:

केन्‍द्र सरकार का राज्‍यों को निर्देश, सर्दी-खांसी, बुखार, सांस फूलना जैसे लक्षणों तत्‍काल करें कोरोना टेस्‍ट

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार (central government) ने राज्यों को निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति खांसी(cough), सिरदर्द(headache), गले में खराश(sore throat), सांस फूलना(breathlessness), शरीर में दर्द(body aches),स्वाद या गंध(taste or smell), थकान और दस्त (tiredness and diarrhea) की शिकायत करे तो उसे संदिग्ध मानते हुए उसका तुरंत कोरोना टेस्‍ट किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved