नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ (Vaishno Devi Bhawan stampede) में कम से कम 12 लोगों की मौत (12 people died) हो गई है और घटना में 13 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन (gate number three) के पास हुई थी. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh) ने जानकारी दी है कि भगदड़ की यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को करीब 2:45 बजे हुई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों में कुछ बहस होने के बाद एक दूसरे को धक्का मारने के बाद यह भगदड़ मची है. लेकिन वहां मौजूद लोगों का कुछ और कहना है. एक चश्मदीद का कहना है कि ये भगदड़ पत्थर गिरने की अफवाह फैलने के बाद मची थी.
वहीं पीएम मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह तथा नित्यानंद राय से बात की है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से लोगों की जान जाने से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी, मंत्रियों जितेंद्र सिंह जी, नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved