img-fluid

कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में मची भगदड़, 4 छात्रों की मौत, कई घायल

November 25, 2023

कोच्चि: केरल के कोच्चि (Kochi, Kerala) की CUSAT यूनिवर्सिटी (CUSAT University) में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) के अनुसार, चार छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह दुर्घटना निखिता गांधी के एक संगीत समारोह (concert) के दौरान हुई, जो परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था.

बताया जा रहा है कि ओपन-एयर ऑडिटोरियम में प्रोग्राम चल रहा था तभी बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से लोग अंदर सभागार की तरफ दौड़ पड़े. देखते ही देखते वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मृतकों छात्रों में दो लड़के और दो लड़ियां शामिल हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. भगदड़ में 15 छात्र बेहोश हो गए थे.


घटना में जान गंवाने वाले छात्रों के शवों को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. यूनिवर्सिटी में यह हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजे हुआ. यूनिवर्सिटी में टेक फेस्ट का आज आखिरी दिन था. घटना के बाद मौके पर पहुंची छात्रों को परिसर से बाहर निकाल रही है. फिलहाल पूरे परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Share:

25 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

Sat Nov 25 , 2023
1. अमेरिका समेत तीन जगहों से लॉगिन की गई महुआ मोइत्रा की संसद आईडी, भाजपा सांसद ने टीएमसी को घेरा तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) की संसद आईडी (Parliament ID) को न केवल दुबई से बल्कि दिल्ली, बंगलूरू और अमेरिका (Delhi, Bangalore and America) के न्यूजर्सी से भी लॉगिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved