कोच्चि: केरल के कोच्चि (Kochi, Kerala) की CUSAT यूनिवर्सिटी (CUSAT University) में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) के अनुसार, चार छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह दुर्घटना निखिता गांधी के एक संगीत समारोह (concert) के दौरान हुई, जो परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था.
बताया जा रहा है कि ओपन-एयर ऑडिटोरियम में प्रोग्राम चल रहा था तभी बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से लोग अंदर सभागार की तरफ दौड़ पड़े. देखते ही देखते वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मृतकों छात्रों में दो लड़के और दो लड़ियां शामिल हैं, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. भगदड़ में 15 छात्र बेहोश हो गए थे.
घटना में जान गंवाने वाले छात्रों के शवों को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. यूनिवर्सिटी में यह हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजे हुआ. यूनिवर्सिटी में टेक फेस्ट का आज आखिरी दिन था. घटना के बाद मौके पर पहुंची छात्रों को परिसर से बाहर निकाल रही है. फिलहाल पूरे परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved