जबलपुर। आज सुबह यूनियन बैंक की गौर स्थित टीएफआरआई शाखा में अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। सुबह बैंक के अंदर से धुआ और आग की लपटे निकलता देख पुलिस और बैंक प्रबंधन को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और बैंक प्रबंधन के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि घटना में बैंक के अंदर रखा जरूर सामान साहित डेटा जलकर खाक हो गया है। घटना के दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित रही।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बैंक में आग बुझाने के लिए रखे गए सीजफायर का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन काम नहीं बना। जिसके बाद बैंक के स्टॉफ, सुरक्षाकर्मी और पुलिसबल ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया गया।
जानकारी यह भी है कि बैंक में आग लगने की घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को भी दी गई थी, लेकिन घटना के घंटों बाद तक दमकल विभाग के लोग मौके पर नहीं पहुंचे। दमकल विभाग की लेटलतीफ कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीयजनों में खासा रोष है। बैंक के मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार की सुबह उनको जानकारी मिली कि बैंक के अंदर आग लग गयी है और जब वे मौके पर पहुंचे तब तक बैंक में रखा कम्प्यूटर सहित बहुत सा जरूरी सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved