नई दिल्ली। इजराइली सेना (israeli army) द्वारा गाजा के मुख्य अस्पताल अल-शिफा (Al-Shifa) को खाली कराने के आदेश के बाद भगदड़ मच गई है। सैकड़ों लोग इधर-उधर भाग गए, बता दें कि 2,000 से अधिक मरीज अस्पताल में फंसे (stuck in hospital) हुए थे। हालांकि समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों (Gaza health officials) ने कहा कि 450 मरीज अस्पताल में रह गए थे। उनका कहना है कि इजराइल यह दावा करते हुए अस्पताल के अंदर सैन्य अभियान चला रहा है कि हमास यहीं से अपने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। हालांकि, हमास ने इस आरोप से इनकार किया है।
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने लाउडस्पीकर पर अगले एक घंटे में अल-शिफा अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, अस्पताल के निदेशक, मोहम्मद अबू सल्मिया को निर्देश दिया गया था कि वे मरीजों, घायलों, विस्थापितों और चिकित्सा कर्मचारियों की निकासी सुनिश्चित करें और उन्हें पैदल ही समुद्र तट की ओर जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2,300 मरीज, कर्मचारी और विस्थापित फिलिस्तीनी अल-शिफा में ठहरे हुए थे।
एक बयान में इजराइल ने फिलिस्तीनियों से अपनी सुरक्षा के लिए गाजा के नार्थ से चले जाने को भी कहा क्योंकि क्षेत्र के मिडल और साऊथ क्षेत्रों में घातक हवाई हमले जारी हैं। इजराइल ने कहा है कि लगभग 1,200 लोगों, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं, और लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया है। अब तक गाजा में 5,000 बच्चों समेत करीब 12,000 लोग मारे गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved