• img-fluid

    ओडिशा में मकर संक्रांति के मेले में भगदड़, 4 लोगों की मौत, 25 घायल

  • January 14, 2023

    नई दिल्ली: ओडिशा में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मेले में भगदड़ मच गई. जिसकी वजह से 4 लोगों की मारे जाने की और कम से कम 25 लोगों के गंभीर रूप से घायल (severely injured) होने की खबर सामने आ रही है. मामला कटक जिले (Cuttack District) के बडांबा-गोपीनाथपुर टी ब्रिज का बताया जा रहा है. यह टी ब्रिज सिंघनाथ मंदिर (T Bridge Singhnath Temple) को दोनों ओर से कनेक्ट करता है. यह पर हर साल मकर संक्रांति को मेले का आजोयन किया जाता है. स्थानीय मीडिया के अनुसार आज भी यहां पर करीब 2 लाख श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. भगदड़ के दौरान कुछ बच्चों के घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है. कुछ लोगों ने भगदड़ के दौरान घबराकर ब्रिज से छलांग लगा दी. फिलहाल मामले में प्राथमिक जानकारी ही सामने आई है.


    मामले में कटक के कलेक्टर भबानी शंकर चयनी ने अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है. वहीं अथागढ़ उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार स्वैन ने बताया है कि शनिवार दोपहर यहां पर करीब 2 लाख लोग मेले में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल थीं. यह मेले के साथ-साथ भगवान सिंघनाथ की पूजा करने के लिए यहां इकट्ठा हुए थे.

    मेले में घायल हुए लोगों को तुरंत बडांबा के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में भर्ती किया गया है. बाद में कुछ लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. मौके पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए 3 प्लाटून को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि मकर मेला हर साल महानदी के तट पर मंदिर के पास आयोजित किया जाता है. कटक, खोरधा, पुरी, अंगुल, ढेंकानाल, बौध और नयागढ़ जिलों से आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में मेले के दौरान उमड़ती है.

    Share:

    विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री को होने लगी खून की उल्टी, नहीं बची जान

    Sat Jan 14 , 2023
    इंदौर। मदुरै से दिल्ली (Madurai to Delhi) जा रहे विमान में एक यात्री की तबीयत खराब होने से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) इंदौर विमानतल (Indore Airport) पर कराई गई। यात्री को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। विमान अन्य यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना (Leaving for Delhi) हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved