इंदौर। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके पहले केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर निकला रथ हर वार्ड में जाकर शिविर लगाएगा और लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएगा। पहले यह यात्रा 14 दिसम्बर को इंदौर आना थी, लेकिन अब यह 15 से शुरू होगी। इसे विकसित भारत संकल्प यात्रा नाम दिया गया है जो 25 जनवरी तक इंदौर में रहेगी। इस दौरान पार्षद और विधायकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी इस यात्रा में शामिल होंगे। नगर निगम को इसकी एजेंसी बनाया गया है जो पूरी यात्रा का काम देखेगी।
भाजपा ने पांच राज्यों में मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ा और मोदी के नाम पर ही वह प्रचंड बहुमत से जीतकर आई हैं। इसके बाद अब लोकसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही होना है। उसके पहले केन्द्र सरकार की योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को पूरे देश में निकालने का निर्णय लिया है। यह यात्रा पहले 14 दिसम्बर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यह यात्रा 16 दिसम्बर से शुरू होगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। यात्रा में एक रथ भी रहेगा, जिस पर लगी डिजीटल स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की जाएगी।
यह यात्रा अगले माह की 25 जनवरी तक इंदौर में ही रहेगी और इस दौरान सभी 85 वार्डों में अलग-अलग योजनाओं के स्टॉल लगाकर पात्र आवेदकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसी उददेश्य से शहर के वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। साथ ही वार्ड क्षेत्र में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का संदेश और संकल्प विडियो का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान एक लघु फिल्म भी बनाई गई है, जिसका प्रदर्शन किया जाएगा। भार्गव ने बताया कि इसमें निगम के सभी अधिकारियों को अलग-अलग जवाबदारी सौंपी गई है। यात्रा के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों में पीएम स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड अपडेटेशन, स्वयंसहायता समूह, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टेण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना आदि के स्टॉल रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved