• img-fluid

    स्टालिन खुद कोरोना-डेंगू की औलाद, सनातन विवाद में बोले प्रदीप मिश्रा

  • September 07, 2023

    छिंदवाड़ा। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) द्वारा सनातन धर्म (eternal religion) पर की गई विवादित टिप्पणी (controversial comment) को लेकर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) भी नाराज नजर आए। उन्होंने बयान पर नाराजगी जताते हुए उदयनिधि को कोरोना और डेंगू की औलाद (Children of Corona and Dengue) बताया है। बता दें कि पं. प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा में है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने उदयनिधि स्टालिन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

    पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि जो सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया कह रहा है, उसके माता-पिता से पूछा जाए कि क्या वह सनातनी नहीं हैं, उनके दादा परदादा सनातनी नहीं हैं। सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया-कोरोना कहने वाला खुद कोरोना और डेंगू की औलाद है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने छिंदवाड़ा में सिमरिया हनुमान मंदिर में चल रही कथा में जाते समय पत्रकारों से चर्चा की थी। उन्होंने धर्म और राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आदिकाल से राजनीति और धर्म एक साथ चले आ रहे हैं।


    बात जनक जी की करें या दशरथ जी की। उनकी सभा में भी साधु संत बैठे रहते थे जो उन्हें मार्गदर्शन करते थे। उन्होंने कहा कि हालांकि धर्म को राजनीति में और राजनीति को धर्म में नहीं लाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा भी लगातार हमलावर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता नाराजगी जता चुके हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो यहां तक कहा कि अगर वे लोग किसी और धर्म के बारे में बोलते तो सर तन से जुदा हो जाता।

    Share:

    प्रदेश के कई जिलों में हुई जोरदार बारिश, किसानों के लिए आसमान से बरसा घी

    Thu Sep 7 , 2023
    उज्जैन (Ujjain)। मानसून सत्र में वर्षा (Monsoon session rain) की लंबी खैंच के चलते सूखे की स्थितिनिर्मित होने लगी थी, इस बीच कल उज्जैन शहर (ujjain city) में मामूली और आज रुक-रुक कर जोरदार बारिश का दौर चला, क्योंकि फसलें चौपट होने लगी थी, इस बीच बारिश हो रही है इसे किसानी भाषा में आसमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved