• img-fluid

    कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान ढह गया मंच, एक महिला की मौत, 17 घायल

  • January 28, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर (Kalka Ji temple) में देर रात बड़ा हादसा हुआ है. यहां मशहूर गायक बी प्राक के जागरण के दौरान स्टेज गिरने से 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए है. घायलों को एम्स ट्रामा, सफदरजंग और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे पर गायक बी प्राक ने दुख जताया है और सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

    इस हादसे की खबर मिलते ही राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फायर कंट्रोल रूम को देर रात 12:47 बजे के आसपास सूचना मिली थी.

    कालकाजी मंदिर में जागरण का स्टेज गिर गया है. उसके नीचे कई लोग दब गए हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गई. जो घायल हुए हैं उनकी पहचान कमला देवी (60), शीला मित्तल (81), सुनीता (5), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता (17), मनु देवी (32) के रूप में हुई है. बाकी और घायलों की पहचान की जा रही है.



    बी प्राक का गीत सुनने जमा हो गई थी भारी भीड़
    पुलिस के मुताबिक, कालकाजी मंदिर के महंत परिषर में माता जागरण का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे. रात करीब साढ़े 12 बजे वहां करीब 1500-1600 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

    यह जागरण में आयोजकों और वीआईपी परिवारों के बैठने के लिए मुख्य मंच के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था. इसका चबूतरा लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनाया गया था. इस मंच पर बैठे और खड़े लोगों का वजन यह सहन नहीं कर और लगभग 12.30 बजे यह नीचे की ओर झुक गया, जिससे वहां नीचे बैठे कुछ लोगों को चोटें आईं.

    मृत महिला की नहीं हो पाई पहचान
    पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिये एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल और मैक्स में भर्ती कराया गया. इनमें करीब 45 साल की एक महिला भी थी, जिसे मैक्स अस्पताल में मृत लाया गया था. मृतक को 2 लोग ऑटो से अस्पताल ले गए थे और उनकी अभी भी पहचान नहीं हो पाई है.

    पुलिस ने बताया कि क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304ए/188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य सभी घायलों की हालत स्थिर है, कुछ को फ्रैक्चर की चोट आई है.

    Share:

    ईरान-पाकिस्तान के बीच फिर बढ़ा तनाव, ने ईरानी में 9 पाकिस्तानियों की हत्या

    Sun Jan 28 , 2024
    इस्लामाबाद (islamabad)। इस्लामाबाद और तेहरान के बीच तनाव कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के दरमियान शनिवार (27 जनवरी) को ईरान (iran) के अशांत दक्षिणपूर्वी सीमा क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने नौ पाकिस्तानी श्रमिकों की हत्या (killing of pakistani workers) कर दी. इस घटना के करीब हफ्तेभर पहले दोनों पड़ोंसियों ने एक-दूसरे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved