• img-fluid

    मतदान दलों से पटा स्टेडियम, ईवीएम उठाते-उठाते थके कर्मचारी

  • July 05, 2022

    इंदौर। कल होने वाले चुनाव को लेकर आज नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में मतदान सामग्री लेने के लिए पूरा स्टेडियम मतदानकर्मियों से पटा पड़ा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने अलग-अलग काउंटर बनाए हैं, लेकिन सभी मतदान दल तुरंत सामग्री लेकर रवाना होना चाहते थे, इसलिए थोड़ी परेशानियां भी हुइंर्। उधर ईवीएम उठाते-उठाते कर्मचारी थक भी गए। एक-एक मतदानकर्मी (poll worker) के हाथों में तीन से चार ईवीएम का बोझ था, लेकिन मजबूरी ऐसी थी कि न मशीन को छोड़ सकते थे और न वहां रूक सकते थे, इसलिए एक बार में ही मशीन ले जाने की जद्दोजहद से जूझते कर्मचारी नजर आए। बारिश को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। इसके साथ ही मतदान दलों को पन्नियां भी दी जा रही हैं, ताकि ईवीएम व अन्य सामग्रियां भीग नहीं पाए।

    नेहरू स्टेडिमय में ढाई हजार टेबल (Two and a half thousand tables in Nehru Stadium) के जरिए मतदान सामग्रियां बांटी जा रही थीं। इनमें से हरेक टेबल से चार से पांच मतदानकर्मियो की भीड़ जमा थी। सामग्री बांटने वाले मतदान दलों को एक-एक चीज समझा रहे थे। इंदौर जिले के मतदान दलों के अलावा झाबुआ से भी कई अधिकारी कर्मचारी आए हैं, जिन्हें प्राथमिकता से मतदान सामग्रियां बांटी गईं। मतदान के लिए रिजर्व दल के 900 कर्मचारियों को रखा गया है, जबकि लगभग 11 हजार कर्मचारी ड्यूटी पर हैं। ये मतदानकर्मी बसों के जरिए अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचेंगे। बारिश को देखते हुए मतदान सामग्री वितरण के लिए वाटरप्रूफ पंडाल लगाए गए हैं, साथ ही कर्मचारियों को प्लास्टिक की पन्नियां भी दी गई हैं, ताकि ईवीएम भीगे नहीं, लेकिन स्टेडियम से बस तक ईवीएम ले जाने की व्यवस्था नहीं होने से कई कर्मचारी बेहद परेशान नजर आए। कर्मचारियों को निर्धारित पास देखने के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश दिया गया। इस कारण वे वजन उठाने के लिए अतिरिक्त लोगों को साथ नहीं लेकर आ पाए।


    झलकियां…

    • – नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्रियां लेने के लिए तड़के से ही जुटी मतदान दलों की भीड़ के ढाई हजार अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नाश्ते में चाय, पोहे और जलेबी के अलावा कचोरी की भी व्यवस्था की गई है। फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा देर रात तक स्टेडियम में रुककर नाश्ते का प्रबंध करवाया गया।
    • – झाबुआ से भी चुनाव कराने इंदौर आए 925 अधिकारियों, कर्मचारियों को कल रात को ही भोजन के पैकेट पहुंचा दिए गए थे।
    • – बाहर से आए दल को शहर के अग्रसेन समाज धर्मशाला, ओमनी रेसीडेंसी, ला ओमनी गार्डन व भंवरकुआं स्थित आकांक्षा छात्रावास में ठहराया गया।
    • – चुनाव को लेकर कुछ प्रशासनिक अफसरों को रतजगा करना पड़ा। रात 11.30 बजे तक मतदान सामग्री वितरण की सारी तैयारियों के बाद तड़के ही स्टेडियम पहुंच गए।
    • – स्टेडियम में कचरा उठाने के लिए दल तैनात थे, जो कचरे को तत्काल हटा रहे थे।
    • – मतदान दल को प्लास्टिक की पन्नियां भी दीं, ताकि वाहन तक पहुंचने के दौरान यदि बारिश हो तो ईवीएम सुरक्षित रहे।
    • – नेहरू स्टेडियम में अलसुबह से ही भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी।

    Share:

    मध्यावधि चुनाव करा लो, हम 100 सीटें जीतेंगे, संजय राउत को बागियों की घर वापसी की भी उम्मीद

    Tue Jul 5 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र में अघाड़ी सरकार के पतन व एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद भी शिवसेना नेता संजय राउत की उम्मीदें कायम हैं। राउत ने मंगलवार को कहा कि हमें विश्वास है कि राज्य में यदि मध्यावधि चुनाव कराए गए तो हम 100 सीटें जीतेंगे। उद्धव ठाकरे कह चुके हैं कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved