नई दिल्ली (New Delhi)। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium)में आईपीएल 2024 (ipl 2024)का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)के बीच खेला गया। इस मुकाबले को देखने को लिए जितने भी दर्शक पहुंचे, उसमें करीब 80 फीसदी दर्शक सीएसके के थे। इनमें से भी आधे से ज्यादा दर्शक एमएस धोनी के फैन होंगे। यही कारण था कि जब बल्लेबाजी के लिए वे उतरे तो एक भयंकर शोर स्टेडियम में सुनाई दिया, जो आपके कानों के लिए घातक हो सकता है। यही कारण था कि कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपने कान बंदे करने पड़ गए।
दरअसल, एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए फैंस मोटी रकम चुकाकर स्टेडियम की टिकट खरीदते हैं। जैसे-तैसे धोनी की बल्लेबाजी आती है, क्योंकि सीएसके के पास लंबी बैटिंग लाइनअप है। हालांकि, धोनी ने फैंस का ख्याल रखने के लिए आईपीएल 2024 में तीसरी बार ही बल्लेबाजी के लिए उतरे। धोनी जब क्रीज पर पहुंचे तो उस समय जो शोर स्टेडियम में था, वह आपके कानों के लिए घातक हो सकता है। धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए तो इस समय नॉइज मीटर में दर्ज किया गया कि शोर का लेवल 135DB (डेसीबल) था।
View this post on Instagram
आमतौर पर इंसान के कानों को अगर 70db से ज्यादा का शोर लगातार सुनाया जाए तो उसके कानों में परेशानी हो सकती है। यही कारण था कि धोनी के क्रीज पर आने के दौरान आंद्रे रसेल ने भी अपने कान बंद कर लिए। हालांकि, मैच में ज्यादा जान बाकी नहीं थी, क्योंकि चेन्नई को जीत के लिए कुछ ही रन चाहिए थे। धोनी के बल्ले से सिर्फ तीन गेंदों में एक रन निकला। फिर भी फैंस खुश थे, क्योंकि उन्होंने अपने थाला को बल्लेबाजी करते देखा। धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए फैंस दुआ करते हैं कि सीएसके के विकेट गिर जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved