• img-fluid

    #SSR SUICIDE CASE: ख़तम हुई NCB की रेड, शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को लेगई

  • September 04, 2020

    मुंबई। मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जब से ड्रग्स का एंगल जुड़ गया है तब से रिया चक्रवर्ती की मुसीबते और बड़गयी है। आज शुक्रवार सुबह-सुबह नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की है। NCB की टीम सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए घर से ले गई है।

    छापे का नेतृत्‍व जॉइंट डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े कर रहे थे। अभी तक एनसीबी ने इस केस में तीन ड्रग डीलर्स को अरेस्‍ट किया है। समीर वानखेड़े के नेतृत्‍व में ही पिछले दो साल में करीब 17 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्‍स पकड़े गए हैं। साल 2013 में सिंगर मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा था, जब वानखेड़े ने ही उनके खिलाफ ऐक्‍शन लिया था। अनुराग कश्‍यप, विवेक ओबेरॉय, रामगोपाल वर्मा समेत बॉलीवुड के कई नामों के यहां भी समीर छापेमारी कर चुके हैं।

    इस केस में मुख्य तौर पर कुल 7 लोग है जाँच के दायरे में। इनमे रिया , गौरव आर्या, सैमुअल मिरांडा, शौविक चक्रवर्ती, जैद, करण अरोड़ा और अब्‍बास शामिल है।

    रियाः सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हैं, इस केस में मुख्य आरोपी हैं।

    गौरव आर्या: गौरव गोवा के होटल कारोबारी हैं। रिया संग उनकी चैट्स भी वायरल हैं जिनमें दोनों ड्रग्‍स पर बात कर रहे हैं।

    सैमुअल मिरांडा: सुशांत के हाउस मैनेजर थे। सुशांत के पिता ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें मिरांडा का भी नाम है।

    शौविक चक्रवर्ती: रिया के भाई हैं। इनकी कई चैट्स वायरल हैं जिनमें वे कथित ड्रग डीलर से बात कर रहे हैं।

    जैद: एनसीबी के मुताबिक, बांद्रा में एक रेस्‍तरां चलाने वाले जैद ड्रग पेडलिंग करते हैं, बुधवार को इन्‍हें अरेस्‍ट किया गया है। उनके पास से करीब 10 लाख रुपये की रकम भी बरामद हुई है।

    करण अरोड़ा: करण जैद से लिंक सामने आया है।28 अगस्‍त को ‘ड्रग डीलर’ करण अरोड़ा को अरेस्‍ट किया गया। उनके पास से गांजा बरामद किया गया था।

    अब्‍बास: अब्बास लखानी का नाम शौविक के चैट्स में सामने आया। 2018 में ड्रग ओवरडोज के चलते एक मौत के मामले भी उसका नाम आया था।

    Share:

    फिल्म 'वी आर फैमिली' के दस साल पूरे, काजोल ने शेयर किया बीटीएस वीडियो

    Fri Sep 4 , 2020
    बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और करीना कपूर की फिल्म ‘वी आर फैमिली’ के रिलीज को दस साल पूरे हो गए हैं। अभिनेत्री काजोल ने फिल्म को याद कर सोशल मीडिया पर एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है। काजोल द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में इस फिल्म की झलक दिखाई गई है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved