मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुशांत सिंह राजपूत केस की फाइनेंशियल एंगल से जांच कर रही है। ईडी ने इसी सिलसिले में बुधवार को जाने-माने फिल्म डायरेक्टर दिनेश विजान (Dinesh Vijan) के घर और ऑफिस में छापा मारा। सुशांत ने विजान की फिल्म राब्ता में काम किया था। इसमें सुशांत (Sushant Singh Rajput) के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी थीं। इस फिल्म को लेकर की गई पेमेंट सवालों के घेरे में है। इसी को लेकर ईडी के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों ने इस दौरान विजान के घर से कुछ डॉक्यूमेंट्स लिए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत 34 वर्ष के थे और टीवी सीरियल्स में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने बॉलीवुड में ‘काई पो चे’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
सुशांत की फिल्म राब्ता साल 2017 में 9 जून को रिलीज हुई थी। ये दिनेश विजान की डेब्यू फिल्म थी। विजान इस फिल्म के निर्माता होने के साथ को-प्रोड्यूसर भी थे। इस फिल्म में सुशांत और कृति के अलावा जिम सरभ, राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी अहम रोल में थे। इस फिल्म में पुनर्जन्म का एंगल दिखाया गया था। बॉक्स ऑफिस पर ये राब्ता फ्लॉप साबित हुई थी।
दूसरी ओर, सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फॉरेंसिक जांच के लिए 15 मोबाइल फोन को गांधीनगर की फॉरेंसिक साइंसेज निदेशालय (डीएफएस) में भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कई फोन ड्रग पैडलर्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के हैं।
जांच एजेंसी फोन में मौजूद कांटेक्ट लिस्ट, मैसेज, सोशल मीडिया कन्वर्सेशन और मीडिया फाइल की जांच करना चाहती है। यह संभव है कि इस जांच से मिली रिपोर्ट के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फिर से ड्रग्स केस की जांच को आगे बढ़ा सकती है।
फिर से जांच में आ सकती है तेजी
माना जा रहा है कि इन फोन की डिटेल रिपोर्ट सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फिर से इस मामले की जांच में तेजी ला सकती है। बता दें कि सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने वाली एनसीबी 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक भी शामिल है। रिया जमानत पर बाहर हैं, वहीं शौविक अभी भी जेल में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved