साल 2005 में फिल्म ‘कलयुग’ (Kalyug) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी (Ssmilly Suri) ने पहली ही फिल्म से हर किसी का दिल जीत लिया था।
हालांकि समय समय पर स्माइली अब फिल्मों में तो नजर नहीं आतीं पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में स्माइली सूरी अपना एक बोल्ड वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी हैरान हो गए। कुछ फैंस ने तो कमेंट करते हुए कहा कि उनकी कजिन आलिया को भी इसे देख पसीने आ जाएंगे।
View this post on Instagram
इस वीडियो में स्माइली की बेटी भी बिकिनी पहने हुए उनके साथ दौड़ती दिख रही है, लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि उनसे नजर ही नहीं हट रही। अब इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उनसे वापस फिल्मों में आने की गुजारिश कर रहे हैं। एक्ट्रेस स्माइली सूरी कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फर्स्ट कजिन हैं। वह इमरान हाशमी की भी कजिन हैं।
विदित हो कि शादी के दो साल बाद ही स्माइली पति से अलग हो गईं थीं। अपनी परेशानियों और फिल्मों में नाकामयाबी के बाद स्माइली डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं, हालांकि कलयुग फिल्म के बाद स्माइली ‘ये मेरा इंडिया’, ‘क्रूक’, ‘क्रैकर्स’ जैसी फिल्मों में नजर आईं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved