img-fluid

SSC Recruitment 2021: एसएससी ने निकाली 3261 पदों पर भर्ती, यहां जानिए पात्रता से लेकर आवेदन तक के नियम

September 25, 2021

डेस्क। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के जरिये सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, आयोग ने 3261 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) शुरू हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक जारी रहेगी। आपको बता दें ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी समय 28 अक्तूबर की रात 11:30 बजे तक हैं। बैंक चालान (bank challan) के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने वाले सभी उम्मीदवार 01 नवंबर तक चालान जमा कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा जारी भर्ती में आवेदक उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों से युक्त कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ssc.nic.in पर 24 सितंबर को शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अक्तूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एसएससी की भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में होगी। सटीक तिथियां अभी जारी नहीं की गईं हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 3261 पद भरे जाने हैं।

परीक्षा में सफल रहने के बाद चयनित होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के 271 विभागों में निर्धारित रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। विभिन्न श्रेणी के पदों की आवश्यकता और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तीन अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बता दें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के आयोजक कर्मचारी चयन आयोग के पास कौशल परीक्षण और अंतिम चयन के लिए योग्यता मानदंड और रिक्तियों की संख्या में बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित है। 


10वीं, 12वीं पास और स्नातकों के लिए ढेरों रिक्तियां
पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता के मानदंड अलग-अलग है, कक्षा 10वीं पास होना न्यूनतम योग्यता निर्धारित है। वहीं,कक्षा 12वीं पास और स्नातक उम्मीदवारों के लिए भी ढेरों नौकरियां हैं। आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकांश पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

एसएससी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 
आवेदन प्रक्रिया को दो भागों में बांटा गया है। पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन में, उम्मीदवारों को बुनियादी विवरण, कॉन्टेक्ट डिटेल, पासपोर्ट आकार की स्कैन की गई फाेटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने आदि आवश्यक जानकारी भरने की आवश्यकता होती है। वहीं, दूसरे चरण में, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉग इन करना होगा, फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन ssc.nic.in के जरिये किया जा सकता है। आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्क लागू होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और ईएसएम श्रेणियों के साथ-साथ महिलाओं को भी शुल्क भुगतान से छूट दी जाएगी।  

पदों का संक्षिप्त विवरण
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 3261 पदों की भर्ती में से एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366 और ईडब्ल्यूएस के लिए 381 पद निर्धारित हैं। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं।

Share:

केंद्र ने रोम जाने की इजाजत नहीं दी, ममता बनर्जी बोलीं- प्रधानमंत्री ईर्ष्यालु

Sat Sep 25 , 2021
कोलकाता। तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को फिर केंद्र सरकार, पीएम मोदी व भाजपा पर निशाना साधा। इस बार ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाया कि उन्हें वर्ल्ड पीस मीटिंग में जाने की इजाजत नहीं दी गई। जबकि इटली ने विशेष इजाजत दी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved