डेस्क। निर्देशक एसएस राजामौली इस समय फिल्म ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म ‘आरआरआर’ का समर्थन करने और राजामौली की कल्पना की प्रशंसा करने के लिए विभिन्न अमेरिकी और ब्रिटिश कलाकार आगे आए हैं।
पिछले हफ्ते फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद एसएस राजामौली और संगीतकार एमएम कीरावनी ने फिल्म निर्माताओं स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून के साथ मुलाकात की। दोनों निर्देशकों ने ‘आरआरआर’ की टीम और राजामौली की पीरियड फिल्म में उनके काम की प्रशंसा की। अब एसएस राजामौली से हॉलीवुड में कदम रखने के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने अपने विचार सामने रखे हैं।
जिस तरह ‘आरआरआर’ अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर से उनकी हॉलीवुड योजनाओं यानी हॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू करने के बारे में पूछा जा रहा है, उसी तरह एसएस राजामौली से भी हॉलीवुड में फिल्म बनाने के लिए कहा जा रहा है। अब निर्देशक एसएस राजामौली ने इस विषय पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हॉलीवुड में फिल्म बनाना दुनिया भर के हर फिल्म निर्देशकों का सपना है। मैं उनसे अलग नहीं हूं। मैं एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हूं।’
राजामौली ने कहा कि हॉलीवुड में फिल्में बनाने को लेकर फिलहाल मैं थोड़ा असमंजस की स्थिति में हूं कि मुझे आगे क्या करना। भारत की बात करें तो मैं यहां एक तानाशाह हूं। यहां मुझे कोई नहीं बताता है कि फिल्में कैसे बनानी है। अगर, मैंने हॉलीवुड में कोई फिल्म बनाई तो उसके लिए मुझे किसी के साथ मिलकर काम करना होगा।
जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर ‘आरआरआर’ बीते साल मार्च में रिलीज हुई थी। राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फिल्म में अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम का दमदार किरदार निभाया था। फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर ने धमाकेदार डांस किया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने हॉलीवुड सिंगर रिहाना और लेडी गागा के गानों को नॉमिनेशन में हराकर बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved