img-fluid

एस एस राजामौली के ‘करीबी दोस्त’ ने सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

  • February 28, 2025

    मुंबई। साउथ के स्टार डायरेक्टर एस एस राजामौली (S S Rajamouli) एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। उप्पलापति श्रीनिवास राव (Uppalapati Srinivasa Rao) नाम के एक शख्स ने दावा किया है कि एस एस राजामौली (S S Rajamouli) उनके करीबी दोस्त थे और उन्होंने उनका करियर बर्बाद कर दिया। उन्होंने एक वीडियो में दावा किया कि राजामौली की वजह से उनको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने वीडियो में सुसाइड की भी बात की है।

    एस एस राजामौली पर लगे गंभीर आरोप
    Mana Stars के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीनिवास राव ने एक लेटर के साथ वीडियो मेट्टु पुलिस स्टेशन भेजा है। वीडियो में उन्होंने दावा किया है, “भारत के नंबर 1 डायरेक्टर, एस एस राजामौली और रामा राजमौली, मेरी सुसाइड के जिम्मेदार हैं। आप को लग सकता है कि मैं ये पब्लिसिटी के लिए कर रहा हूं, लेकिन ये मेरा फाइनल लेटर है। एमएम कीरावनी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक हर कोई जानता है कि मैं सालों से राजामौली के कितने करीब हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई महिला हमारे बीच आ सकती है।”



    श्रीनिवास ने वीडियो में क्या किया दावा?
    वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि एक महिला, राजामौली और उनके बीच लव ट्रायंगल था, जैसा कि सुकुमार की आर्या 2 में था। श्रीनिवास ने कहा, “उन्होंने मुझे मेरे प्यार की कुर्बानी देने के लिए कहा, पहले मैं इस चीज के लिए नहीं माना, लेकिन बाद में मैंने वो किया। उनको लगा था कि मैं लोगों को ये बता दूंगा, और हमारी एक बहस हुई जिसके बाद उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। हमने यमदोंगा (2007) तक साथ काम किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। जबसे वो बड़े डायरेक्टर बने हैं उन्होंने मुझे बहुत टॉर्चर किया। मैं 55 साल का हूं और अकेले जीवन जिया है।”

    एस एस राजामौली के काम की बात करें तो डायरेक्टर इस वक्त अपनी आनेवाली फिल्म SSMB29 की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगे।

    Share:

    दक्षिण कोरिया में बीते एक दशक में पहली बार बढ़ी जन्म दर

    Fri Feb 28 , 2025
    सियोल. दक्षिण कोरिया (South Korea), जो दुनिया के सबसे गंभीर जनसांख्यिकी (Demographics) संकट से जूझ रहा है, उसके लिए एक राहत (relief) की खबर आई है। दरअसल बीते साल दक्षिण कोरिया में बीते करीब एक दशक में पहली बार जन्म दर (Birth rate) में बढ़ोतरी हुई है। दक्षिण कोरिया की सांख्यिकी एजेंसी ने बताया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved