मुंबई। साउथ के स्टार डायरेक्टर एस एस राजामौली (S S Rajamouli) एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। उप्पलापति श्रीनिवास राव (Uppalapati Srinivasa Rao) नाम के एक शख्स ने दावा किया है कि एस एस राजामौली (S S Rajamouli) उनके करीबी दोस्त थे और उन्होंने उनका करियर बर्बाद कर दिया। उन्होंने एक वीडियो में दावा किया कि राजामौली की वजह से उनको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने वीडियो में सुसाइड की भी बात की है।
एस एस राजामौली पर लगे गंभीर आरोप
Mana Stars के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीनिवास राव ने एक लेटर के साथ वीडियो मेट्टु पुलिस स्टेशन भेजा है। वीडियो में उन्होंने दावा किया है, “भारत के नंबर 1 डायरेक्टर, एस एस राजामौली और रामा राजमौली, मेरी सुसाइड के जिम्मेदार हैं। आप को लग सकता है कि मैं ये पब्लिसिटी के लिए कर रहा हूं, लेकिन ये मेरा फाइनल लेटर है। एमएम कीरावनी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक हर कोई जानता है कि मैं सालों से राजामौली के कितने करीब हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई महिला हमारे बीच आ सकती है।”
एस एस राजामौली के काम की बात करें तो डायरेक्टर इस वक्त अपनी आनेवाली फिल्म SSMB29 की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved