• img-fluid

    एसएस राजामौली करना चाहते थे Bajrangi Bhaijaan का निर्देशन, इस वजह से छोड़नी पड़ी फिल्म

  • July 18, 2022


    मुंबई। सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की रिलीज को सात साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही थी। अब फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के हिट होने के पीछे सलमान खान के अभिनय के साथ-साथ फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद की मेहनत थी। एक हालिया मीडिया बातचीत में विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म से जुड़ी बड़ी दिलचस्प बात साझा की है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे और मशहूर फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ‘बजरंगी भाईजान’ का निर्देशन करना चाहते थे। मगर वह उस समय बाहुबली का एक क्लाइमेक्स शूट कर रहे थे, इसलिए उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी।

    स्क्रिप्ट सुनकर रोने लगे थे
    एक मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा, ‘सलमान खान को फिल्म की स्टोरी देने के पहले उन्होंने यह कहानी अपने बेटे एसएस राजामौली को सुनाई थी, जिसे सुनकर राजामौली रोने लगे।’ तब उन्होंने पूछा, ‘क्या यह स्टोरी तुम्हारे लिए रख लें?’ लेकिन, राजामौली ने मना कर दिया। लेकिन, जब फिल्म रिलीज हुई तो राजमौली अपने पिता के पास गए और बोले, ‘पापा आपने गलत समय पर मुझसे सवाल पूछा था। मैं बाहुबली का क्लाइमेंक्स शूट कर रहा था, वह काफी विकट स्थिति थी। अगर आपने मुझसे 10 दिन पहले या बाद में पूछा होता, तो मैं फिल्म का निर्देशन करता।’


    तैयार है सीक्वल की रूपरेखा
    बता दें कि जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू होने वाला है। हाल ही में विजयेंद्र प्रसाद ने यह जानकारी दी है। केवी विजयेंद्र प्रसाद ने यह खुलासा भी किया है कि सीक्वल की स्क्रिप्ट की मूल रूपरेखा तैयार है, जो सलमान खान को सुना दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीक्वल की कहानी सलमान खान को पसंद आई है और अब उन्हें ही टाइमलाइन डिसाइड करके फैसला लेना है। फिल्म के बारे में बताते हुए विजेंद्र प्रसाद ने कहा, ‘अब फिल्म की कहानी 8 से 10 वर्ष आगे बढ़ेगी और यह फिल्म के पहले भाग से अच्छी होगी।’

    भाईजान शुरू कर सकते हैं काम
    सलमान खान की बात करें तो वह फिलहाल ‘टाइगर 3’ में व्यस्त हैं। मगर वह ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर भी काम शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा वह ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं। साथ ही ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ में भी नजर आएंगे।

    Share:

    इंदौर पर सुबह से मेहरबान बादल पूर्व और पश्चिम में आधा इंच और मध्य में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश

    Mon Jul 18 , 2022
    इंदौर। शहर में दो दिन से मौसम (weather) खुला रहने के बाद आज सुबह से एक बार फिर बादल मेहरबान हुए। सुबह 4 से 8.30 बजे के बीच शहर के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में आधा इंच और मध्य क्षेत्र (central zone) में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved