मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (jawan) ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में धूम मचा दी है। 07 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘जवान’ ने 24वें दिन देश के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।
View this post on Instagram
‘पठान’ (Pathan) का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड आखिरकार ‘जवान’ ने तोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जवान 1055 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर वैश्विक स्तर पर 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। 24वें दिन के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो शाहरुख स्टारर इस फिल्म ने 23वें दिन सिर्फ 5.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 24वें दिन शनिवार को ‘जवान’ ने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 596.20 करोड़ हो गई है।
शाहरुख की ‘जवान’’ ने रिलीज के बाद चौथे शनिवार को 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ‘गदर-2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सनी देओल की फिल्म ने रिलीज के 24वें दिन सिर्फ 7.8 करोड़ का कलेक्शन किया। इस बीच ‘जवान’ के बाद शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved