img-fluid

SRK की डंकी’ ने पांच दिन में ग्लोबल स्तर पर 200 करोड़ की कमाई की

December 27, 2023
मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अभिनीत यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान की साल में यह तीसरी फिल्म है। शाहरुख की दोनों फिल्म के मुकाबले ‘डंकी’ को उतनी कामयाबी नहीं मिली है, फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’डंकी’ ने पांच दिन म बॉक्स आफिस में 128.13 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डंकी’ की कमाई में पांचवें दिन थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ‘डंकी’ ने पहले दिन 30 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। ‘सालार’ की रिलीज के दूसरे दिन ‘डंकी’ की कमाई में थोड़ी गिरावट आई। ‘डंकी’ ने दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़ और चौथे दिन 31.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। राजकुमार हिरानी की निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उन लोगों की कहानी दिखाई गई है, जो पैसा कमाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं। कहानी पंजाब से प्रेरित है और शाहरुख के साथ राजकुमार हिरानी का यह पहला प्रोजेक्ट है।

Share:

बीजेपी के फिर जिलाध्यक्ष बने विवेक बंटी, विधानसभा चुनाव के चलते प्रियवर को दी गई थी जिम्मेदारी

Wed Dec 27 , 2023
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रहे विवेक बंटी साहू को एक बार फिर से भाजपा प्रदेश संगठन के द्वारा छिंदवाड़ा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव लड़ने के कारण उन्हें अध्यक्ष पद से कार्य मुक्त किया गया था, वहीं उनकी जगह प्रियवर सिंह ठाकुर को कार्यवाहक अध्यक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved