मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (suhaana Khan) भी बाकी स्टारकिड्स की तरह खबरों में रहती हैं। सुहाना पिछले कुछ दिनों से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।
इसके साथ ही यह काफी चर्चा है कि सुहाना (suhaana Khan) ने हाल ही में खेती के लिए जमीन खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना (suhaana Khan) ने यह जमीन अलीबाग के थाल गांव में ली है। जमीन का रकबा डेढ़ एकड़ बताया जा रहा है। डेढ़ एकड़ में से 2218 वर्ग फीट जमीन फिलहाल निर्माणाधीन बताई जा रही है। इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन इस जगह की कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
सुहाना खान के फैंस लंबे समय से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। सुहाना की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी ‘द आर्चीज़’ में सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म ‘द आर्चीज’ की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved