• img-fluid

    SRK ने गौरी से कहा था, ‘बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो’

  • October 08, 2020


    मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान  की पत्नी गौरी खान का जन्मदिन है। इस मौके पर कई तरह की कहानियां उमड़-घुमड़कर सामने आएंगी। एक ऐसी ही कहानी हर बार इस जोड़ी की जिक्र होने पर सोशल मीडिया में तैरने लगती है। असल में शाहरुख और गौरी की शादी को अब 28 साल हो गए हैं। दोनों बॉलीवुड के आयडल कपल माने जाते हैं। ये कई मौकों पर जाहिर हो चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद शाहरुख ने अपनी पत्नी को नमाज और बुर्का पहने को कहा था।

    शाहरुख खान, गौरी को दिल तब दे बैठे थे, जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत भी नहीं की थी। साल 1984 में पहली बार शाहरुख ने गौरी को देखा और पहली बार देखते ही उन्हें दिल दे बैठे। 6 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की।

    गौरी के लिए 5 साल तक हिंदू बने शाहरुख
    दोनों की शादी में दोनों का अलग-अलग धर्मों का होना एक बड़ी रुकावट थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे। आखिरकार सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए राजी हुए।

    तीन बार की शादी
    बॉलीवुड के इस पॉवर कपल को एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और गौरी खान ने पहले कोर्ट मैरिज की। इसके बाद 26 अगस्त, साल 1991 को दोनों का निकाह हुआ। इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई। इस तरह शाहरुख खान और गौरी को तीन बार शादी करनी पड़ा।

    रिश्तेदारों के सामने कहा था बुर्का पहनो और नमाज पढ़ो
    एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा कि मुझे याद है कि जब हमारी शादी हुई तो गौरी के कई रिश्तेदार खुश नहीं थे। पुराने ख्यालात के लोग थे। मैं उन्हें और उनकी सोच का सम्मान करता हूं। उन्होंने बताया कि मैं जैसे ही वहां पहुंचा सभी बातें कर रहे थे ‘हम्म मुस्लिम लड़का.. क्या लड़की का नाम भी बदलेगा, क्या वो मुस्लिम बन जाएगी’। उस समय शाहरुख ने मजाक में कहा था कि उन्होंने गौरी को नमाज पढ़ने को बोला है और गौरी को बुर्का पहनना होगा। उन्होंने बताया कि मेरा इतना कहते ही गौरी के सभी रिश्तेदार शांत हो गए।

    शाहरुख ने कहा कि वो सभी पंजाबी में बात कर रहे थे और मैंने उस समय गौरी से कहा कि चलो गौरी बुर्का पहनो और नमाज पढ़ना शुरू करो, सभी को लग रहा था कि शाहरुख ने गौरी का धर्म पहले ही बदलवा दिया है।

    आपको बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं। शाहरुख खान की स्कूल की पढ़ाई सेंट कोलंबस स्कूल में हुई तो उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज हंसराज से की। वहीं, गौरी खान के पिता कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर थे और उन्होंने अपनी बारहवीं की पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से बीएम ऑनर्स किया। उन्होंने छह महीने का फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी कर रखा है।

    Share:

    ‘बाहुबली’ के राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ आएगी अगले साल

    Thu Oct 8 , 2020
    कोरोना वायरस महामारी के कारण मनोरंजन जगत में काम पूरी तरह से ठप था। अब फिल्मों की शूटिंग धीरे-धीरे फिर से फ्लोर पर वापस आने लगी हैं। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो गई है। यह फिल्म उनकी बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक है। https://www.instagram.com/p/B-O-HWAF_Px/ फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved