मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को मिले तूफानी रिस्पॉन्स (stormy response) के बाद इस वक्त शाहरुख खान (SRK) की फिल्म ‘जवान’ (Pathan) की जमकर चर्चा हो रही है। एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख ने जवान का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें किंग खान का धांसू लुक नजर आ रहा है।
बेहद पसंद की जाने वाली ‘जवान’ आज से ठीक 30 दिन बाद यानी 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में एक साथ रिलीज होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि विलेन के रोल के लिए शाहरुख गंजे हुए होंगे, क्योंकि उनकी दोहरी भूमिका है।
शाहरुख खान की ‘जवान’ में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, एक्टर विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी नजर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved