img-fluid

SRK को मिली ‘वाई प्लस’ की सिक्‍योरिटी, खुद उठाएंगे खर्च

October 10, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड किंग यानी अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जान को खतरा है। शाहरुख खान के लिए यह साल बेहद खुशियों भरा और सफलता वाला रहा है। शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ ने सचमुच बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इन फिल्मों ने दुनियाभर में शानदार कमाई की। अब शाहरुख की नई फिल्म ‘डंकी’ भी जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर अभी भी कुछ विवाद चल रहे हैं। इन विवादों के चलते शाहरुख खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसी वजह से अब शाहरुख खान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शाहरुख खान को अब ‘वाई प्लस” लेवल की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान को पिछले कुछ दिनों में कई धमकियां मिली हैं। मुंबई पुलिस ने भी इस रिपोर्ट की पुष्टि की है। हालांकि, गोपनीयता कारणों से इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य खुफिया विभाग ने 5 अक्टूबर को पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस और विशेष सुरक्षा इकाइयों को सूचित किया। इस बीच, उन्हें तत्काल ‘वाई प्लस’ की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया है।

 

अब ‘वाई प्लस’ लेवल की सुरक्षा में शाहरुख खान 11 लोगों के घेरे में रहेंगे। इसमें 6 कमांडो, 4 पुलिसकर्मी और एक ट्रैफिक क्लियर करने वाली गाड़ी शामिल होगी। वहीं शाहरुख खान के घर यानी ‘मन्नत’ पर भी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी। इस सुरक्षा व्यवस्था के लिए शाहरुख खान को अपनी जेब खाली करनी पड़ेगी। इसलिए जब तक शाहरुख खान की जान को खतरा खत्म नहीं हो जाता, ये टीम उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी।

 

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। वैसे तो फिल्म ‘पठान’ ने तहलका मचा दिया था, लेकिन फिल्म में उनके गाने ‘बेशरम रंग’ ने काफी विवाद पैदा किया था। गाने के विवाद के दौरान अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने शाहरुख को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही अब अभिनेता ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए कानून के घेरे में फंस गए हैं। ‘मन्नत’ की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है। अब शाहरुख खान की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।

Share:

माफी मांगने के बाद फिर पान मसाला के विज्ञापन करने लगे Akshay Kumar

Tue Oct 10 , 2023
मुंबई (Mumbai)। पिछले साल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने वाले अक्षय (Akshay Kumar) एक बार फिर पान मसाला के विज्ञापन में नजर आये हैं। इस विज्ञापन में अक्षय के साथ अजय देवगन और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी नजर आ रहे हैं। विज्ञापन का वीडियो शेयर कर नेटिजन्स अक्षय की आलोचना कर रहे हैं। भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved