img-fluid

श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोनमर्ग में-Z-Morh टनल का करेंगे उद्घाटन

January 13, 2025

श्रीनगर. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गांदरबल (Ganderbal) जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण Z-Morh टनल का उद्घाटन करेंगे. Z-Morh टनल को सोनमर्ग (Sonamarg) टनल भी कहा जाता है.पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों ने घाटी में सिक्योरिटी बढ़ा दी. अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, प्रमुख चौराहों पर दर्जनों चेकप्वाइंट स्थापित किए गए हैं. गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है और नियमित गश्त भी हो रही है.


Z-Morh टनल क्षेत्र में बहु-स्तरीय सुरक्षा
टनल क्षेत्र के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा टीम, जिसमें एसपीजी के अधिकारी शामिल हैं, उन्होंने उद्घाटन स्थल पर जिम्मेदारी संभाल ली है. संवेदनशील स्थानों पर शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं और ड्रोन के माध्यम से हवाई व तकनीकी निगरानी की जा रही है.

टनल का रणनीतिक महत्व
सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसमें आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग है. ये टनल लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ-साथ देश की रक्षा जरूरतों और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभाएगी.

टनल के लाभ

– सोनमर्ग टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगी
– राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर यात्रा की दूरी 49 किमी से घटकर 43 किमी हो जाएगी.
– वाहनों की गति 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी.
– यह टनल क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार में तेजी लाने में सहायक होगी.

गेम चेंजर साबित होगी टनल
नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) ने इस टनल को इंजीनियरिंग का चमत्कार और क्षेत्र के लिए गेम चेंजर बताया है. साथ ही कहा कि यह परियोजना न केवल यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच सामाजिक व आर्थिक विकास को भी गति देगी. Z-Morh टनल के साथ ज़ोजिला टनल का काम 2028 तक पूरा होगा. यह क्षेत्रीय रक्षा रसद और यातायात को सुगम बनाएगी. इससे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच जुड़ाव और विकास को नई दिशा मिलेगी.

सोनमर्ग स्की रिसॉर्ट के रूप में डेवलप होगाः उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने टनल का दौरा करने के बाद कहा कि Z-Morh टनल का उद्घाटन सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटन के लिए खोल देगा. सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा. स्थानीय निवासियों को अब सर्दियों में जगह छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और श्रीनगर से कारगिल/लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.

Share:

Weather: MP में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, बारिश ने बढ़ाई ठंड, आज इन जिलों में अलर्ट

Mon Jan 13 , 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विभिन्न स्थानों पर बारिश (Rain at various places) दर्ज की गई है। इससे मौसम बदल (Weather changed) गया है। बादल छाए रहने और ठंड बढ़ने के कारण जनजीवन प्रभावित (Life affected) हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं कहीं, नर्मदापुरम, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved