• img-fluid

    श्रीनगर मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद

  • December 30, 2020

    श्रीनगर । श्रीनगर के होकासर इलाके में मंगलवार रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिये हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। इसके साथ ही मुठभेड़ समाप्त हो गई है।

    सुरक्षाबलों को मंगलवार को श्रीनगर के होकासर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के आधार पर सेना की 2 आरआर, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुधवार को तीनों आतंकियों को मार गिराया है। मंगलवार देर रात के बाद अंधेरा होने के कारण मुठभेड़ रुक गई और बुधवार सुबह मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हुई।

    इस बीच जारी मुठभेड़ के कारण सुरक्षाबलों ने श्रीनगर.बारामूला राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया था। श्रीनगर से बारामूला, सोपोर, गुलमर्ग की ओर से आने.जाने वाले वाहनों को मगाम, बडगाम से श्रीनगर की ओर मोड़ दिया गया था। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कर दिया और राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बहाल भी कर दिया है।

    आईजी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मारे गए तीनों आतंकी लश्कर के बताए जा रहे हैं और उनकी पहचान जुबैर निवासी शोपियां, एजाज निवासी मित्तरगाम पुलवामा और अथर मुश्ताक निवासी पुलवामा के तौर पर हुई है।

    Share:

    राष्ट्रपति ने बांटे डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020, कहा- संचार तकनीक कोरोनाकाल में बनी मददगार

    Wed Dec 30 , 2020
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020 प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तकनीक को अक्सर व्यवधान के तौर पर देखा जाता है लेकिन कोरोना काल में तकनीक ने हमें एक बड़े व्यवधान से निकलने में मदद की है। कोरोना वायरस ने सामाजिक रिश्तों, आर्थिक गतिविधियों, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved