• img-fluid

    श्रीकांत और प्रणय को मिली जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, सिंधू का सफर समाप्त

  • June 15, 2023

    नई दिल्ली: इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) और एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) का सफर दूसरे दौर में हार के साथ खत्म हो समाप्त हो गया है.

    पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में लक्ष्य ने श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी लेकिन विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुके अनुभवी खिलाड़ी ने 45 मिनट तक चले मैच को 21-17, 22-20 से अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ियों के तीन मैचों में श्रीकांत की यह तीसरी जीत है. सातवीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने हांगकांग के एंगस लोंग को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-16 से मात दी.

    दुनिया की 14वें नंबर की महिला एकल खिलाड़ी सिंधू दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे की दुनिया की तीसरी रैंकिंग की खिलाड़ी ताइ जू यिंग से 18-21, 16-21 से हार गई. सिंधू पिछली दो टूर्नामेंटों में शुरुआती दौर में बाहर हो गई थीं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइ जू के खिलाफ सिंधू को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गये 24 मुकाबलों में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 19 मैच अपने नाम किये हैं. सिंधू की हार के साथ ही महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.


    पुरुष एकल के मैच में लक्ष्य ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बना ली लेकिन श्रीकांत ने लय हासिल करने के बाद वापसी की. इसके बाद दोनों 17-17 की बराबरी पर पहुंच गये. श्रीकांत ने अब आक्रामक रूख अपनाया और लगातार चार अंक जुटाकर पहला गेम अपने नाम कर लिया. दोनों के बीच दूसरे सेट में भी कड़ा मुकाबला जारी रही. एक समय दोनों का स्कोर 13-13 था. श्रीकांत ने लगातार छह अंक बनाकर 20-14 की बढ़त बना ली.

    विश्व चैम्पियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता लक्ष्य ने दमदार वापसी करते हुए स्कोर को 20-20 कर दिया. श्रीकांत ने अनुभव का लाभ उठाते हुए लगातार दो अंक हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया. अगले दौर में उनके सामने चीन के ली शी फेंग की चुनौती होगी. फेंग ने एक अन्य मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यू को 21-19 21-14 से हराया. प्रणय के सामने तीसरे दौर में जापान के कोडाई नारोका की चुनौती होगी.

    Share:

    Ola S1 का खेल बिगाड़ेगी सिंपल एनर्जी, 3 महीने में लॉन्च करेगी 2 E-Scooter, कीमत होगी सबसे कम

    Thu Jun 15 , 2023
    नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए ओला को आने वाले समय में कुछ न कुछ जरूर करना होगा. कारण है इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप सिंपल एनर्जी की नई घोषणा. Simple 1 मई में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी एक बार फिर मैदान में अपने दो नए स्कूटरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved