img-fluid

श्रीदेवी की बेटी ट्रेडिशनल लुक में दे रही बड़ी एक्‍ट्रेस को टक्‍कर, Photoshoot में कैद हुआ कमर का सीक्रेट टैटू

November 03, 2021

मुंबई। बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Actress Sridevi) के आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। श्रीदेवी (Sridevi) के निधन के बाद फैंस उनकी छवि उनकी दोनों में बेटियों जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और खुशी कपूर(Khushi Kapoor) में तलाशते हैं। जहां एक ओर जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वहीं खुशी कपूर(Khushi Kapoor) जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वहीं खुशी कपूर(Khushi Kapoor) हमेशा ही लाइम लाइट में बनीं रहती हैं। वह अक्सर आपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। इसी बीच खुशी कपूर(Khushi Kapoor) का एक लेटेस्ट फोटोशूट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इन तस्वीरों में वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ (@khushi05k)

खुशी कपूर(Khushi Kapoor) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह पूरी तरह से ​फेस्टिव सीजन के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि खुशी ने येलो कलर की इस ट्रेडिशनल आउटफिट(traditional outfit) में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में खुशी कपूर(Khushi Kapoor) बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। इस तस्वीर में खुशी कपूर(Khushi Kapoor) सोफे पर बैठकर कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं उनकी हर तस्वीर में उनका कातिलाना अंदाज फैंस के क्रेजी बना रहा है। इस तस्वीर को न सिर्फ बल्कि स्टार्स भी काफी पसंद कर रहे हैं। अबतक इन फोटोज को लोखों बार देखा जा चुका है।



आपको बता दें कि हाल ही में खुशी कपूर(Khushi Kapoor) ने हेलोवीन के मौके अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह काफी डरावनी नजर आ रही थीं। ये तस्वीर खुशी कपूर(Khushi Kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में ‘बू’ लिखा था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने पिंक कलर का डीप नैक टैंक टॉप पहना हुआ है। वहीं उनके मुंह से खून निकलता दिखताई दे रहा है। इस तस्वीर को खुशी के फैंस ने काफी पसंद किया।

Share:

Ayodhya : राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे 9 लाख दिए, 12 हजार वालंटियर तैनात

Wed Nov 3 , 2021
अयोध्या । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (Yogi Adityanath) की सरकार बनने के साथ ही 2017 में अयोध्या Ayodhya राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav program on Ram ki Paidi) की शुरुआत हुई जो लगातार जारी है। इसी तरह 2018 में 3,01,152, फिर 2019 में 5,50,000, फिर 2020 में 5,51000, और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved