मुम्बई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी (Bollywood actress Sridevi) की साल 2018 में दुबई में हार्ट अटैक से मौत हुई है। श्रीदेवी के जाने के बाद परिवार टूट गया था. जाह्नवी, खुशी और बोनी अकेले पड़ गए थे. ऐसे में श्रीदेवी (Sridevi) की याद में तीनों ही अक्सर चेन्नई जाकर समय बिताते थे. दरअसल, श्रीदेवी (Sridevi) ने चेन्नई (Chennai) में घर बनाया था. सी-फेसिंग इस घर को वो होटल में तब्दील करना चाहती थीं. पर जीते-जी कर न सकी थीं. अब श्रीदेवी का ये सपना (Sridevi dream fulfilled) जाह्नवी और बोनी (Jhanvi and Boney together) ने मिलकर पूरा किया है।
श्रीदेवी का सपना किया जाह्नवी ने पूरा
जाह्नवी और बोनी ने श्रीदेवी के इस घर को थोड़ा रेनोवेट करवाकर होटल में तब्दील कर दिया है. यहां लोग आकर रह सकेंगे और एन्जॉय कर सकेंगे. जाह्नवी ने ये घर एक रेंटल कंपनी को दिया है, जिसने इसे ‘आइकॉन’ कैटेगरी में डाला है. बता दें कि श्रीदेवी ने ये घर बोनी कपूर से शादी के बाद खरीदा था।
जाह्नवी ने रेंटल कंपनी संग टाईअप पर कहा- मुझे याद है, हम लोगों ने मां के कई बर्थडे वहां सेलिब्रेट किए हैं. मेरा और पापा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है. मां के जाने के बाद हम लोग इस घर में जाकर ज्यादा समय नहीं बिता पाए. क्योंकि रेनोवेशन भी इसका ड्यू रहा. मां चाहती थीं कि घर को थोड़ा ठीक करवाकर होटल में तब्दील कर दिया जाए. पापा ने मां के जाने के बाद इसे रेनोवेट कराया. मुझे याद है, वो कहते थे कि मुझे श्री के लिए ये करना ही होगा. उन्होंने किया और हमने पापा का बर्थडे वहां सेलिब्रेट किया. मां के जाने के बाद पहली बार पापा ने वहां अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. 2-3 साल बाद जाकर पापा को मैंने थोड़ा खुश देखा था।
इस होटल में आम लोग फ्री में भी रह सकते हैं. वो ऐसे कि उन्हें अप्लाई करना होगा. अगर वो गोल्डन टिकट जीतते हैं तो कुछ क्राइटीरिया के अंदर उन्हें इसमें फ्री में रहने का विकल्प मिलेगा. इस साल, 4000 टिकट उपलब्ध हैं. जो भी इन्हें जीतता है, वो काफी कम दाम देकर भी इसमें रुक सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved