• img-fluid

    13 साल की उम्र में Sridevi ने निभाया था Rajinikanth की मां का किरदार

  • February 24, 2021

    नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी (Sridevi) ने आज ही के दिन यानी 14 फरवरी साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस और बॉलीवुड स्टार्स के दिलों में ताजा हैं। श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और फिल्म इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी थी।

    क्या आपको पता है कि 13 साल की उम्र में श्रीदेवी (Sridevi) रजनीकांत (Rajinikanth) जैसे सुपरस्टार की ऑनस्क्रीन मां बन गई थी। इतना ही नहीं इसके बाद उसी एक्टर की प्रेमिका भी बनीं थी। श्रीदेवी (Sridevi) को तमिल फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू​ (Moondru Mudichu)’ में जब रजनीकांत की मां बनने का रोल मिला तो वह काफी खुश हुईं क्योंकि उस दौर में रजनीकांत सुपरस्टार माने जाते थे। उस समय रजनीकांत (Rajinikanth) की उम्र 25 साल थी और 13 साल की श्रीदेवी (Sridevi) उनकी सौतेली मां के रोल को निभा रही थीं। फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू (Moondru Mudichu)’ में श्रीदेवी और रजनीकांत के अलावा कमल हासन भी नजर आए थे।

    श्रीदेवी का असली नाम था श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था (Shree Amma Yanger Ayyapan) लेकिन, बाद में फिल्मों के लिए उनका नाम बदलकर श्रीदेवी रख दिया गया। श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ 13 फिल्मों में काम किया। जीतेंद्र के साथ उन्होंने 16 फिल्में कीं। अनिल कपूर बाद में श्रीदेवी के देवर बने। श्रीदेवी ने अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी की। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी ने फैंस को कई यादगार फिल्में दीं। समय के साथ श्रीदेवी और रजनीकांत की दोस्ती भी बहुत गहरी हो गई। श्रीदेवी और रजनीकांत ने लगभग 20 फिल्मों में साथ काम किया था।

    Share:

    अब इस बैंक की App से भी आप कर सकते है दूसरे Banks की सर्विस का इस्तेमाल

    Wed Feb 24 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) ने अपने सुपर ऐप YONO को अलग करने के प्लान को अब ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इसकी जगह एसबीआई (SBI) अपने योनो ऐप को एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार करेगा, जिसे दूसरे बैंक भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे योनो ऐप का दायरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved