img-fluid

2016 के बाद श्रीलंका की भारत में पहली जीत, दूसरे टी20 में भारत की हार

January 05, 2023

नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से रोमांचक जीत (exciting win) हासिल की है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम (Indian team) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई. साल 2016 के बाद श्रीलंका की भारत में यह पहली जीत है. भारत की ओर से अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने 31 गेंदों पर 65 रन बनाए जबकि शिवम मावी 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी (Captaincy of Hardik Pandya) में यह भारत की पहली हार है. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट खोकर सिर्फ 190 रन ही बना पाई. मुंबई में जहां बल्लेबाजों की नाकामी को गेंदबाजों ने छुपाकर टीम को जीत दिलाई थी, पुणे में बल्लेबाज अपने गेंदबाजों को उनके खराब दिन में सपोर्ट नहीं कर पाए. नोबॉल, शॉर्ट गेंदबाजी और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण श्रीलंका ने 206 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर इसे डिफेंड भी कर लिया.


टीम इंडिया को इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में तेज और बड़ी शुरुआत की जरूररत थी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के बल्लेबाजों के मददगार मैदान में उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज भी श्रीलंका को उसके ही अंदाज में जवाब देंगे, लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा. श्रीलंका के पेसरों ने सिर्फ 5वें ओवर तक भारत के 4 विकेट और 10वें ओवर तक 57 रन पर ही 5 विकेट उड़ाकर पूरे स्टेडियम को सकते में डाल दिया.

Share:

बच्चों का यौन शोषण और भारतीय परिप्रेक्ष्य

Fri Jan 6 , 2023
– प्रियंक कानूनगो भारत सदा से ही अपने मजबूत सांस्कृतिक और सामाजिक परिवेश के कारण अलग पहचान के साथ विश्व का मार्गदर्शन करता आ रहा है। हमारी संस्कृति और समाज चिरकाल से ही ऐसे मजबूत मूल्यों पर खड़ा है, जिसने अनेकों विपरीत परिस्थितियों में भी अपने को कायम रखते हुए न सिर्फ अपना बल्कि विश्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved