बंगलूर। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने आखिरी मुकाबला सोमवार को 238 रन से जीत लिया। श्रीलंका की टीम आज 208 रन पर सिमट गई, जिससे भारत ने मैच 238 रन से जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली।
बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और पहली पारी में 252 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रन की बढ़त मिली थी।
ऐसे में अपनी दूसरी पारी में भारत ने नौ विकेट खोकर 303 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 208 रन पर घुटने टेक दिया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत पहले ही जीत चुका था और इस मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ श्रीलंका की टीम का टेस्ट सीरीज में भी सूपड़ा साफ कर दिया।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यू), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved