img-fluid

IND vs SL: भारत के लिए श्रीलंकाई टीम ने भरी उड़ान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

January 01, 2023

मुंबई। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा पहले ही खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। वनडे सीरीज में जहां भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) पहले टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी जिसके लिए श्रीलंकाई टीम शनिवार को रवाना भी हो गई है।



जानकारी के लिए अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। नए साल पर यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के जरिए शुरुआत करेगी। श्रीलंका को भारत दौरे पर तीन मैच की टी20 सीरीज के अलावा इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। श्रीलंका के भारत दौरे की शुरुआत 3 जनवरी को खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगी। भारत और श्रीलंका दोनों ने ही लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारत दौरे पर श्रीलंकाई टीम अपना आखिरी मैच 15 जनवरी को खेलेगी।

कप्तान दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम कोलंबो में श्रीलंका मुख्यालय परिसर से रवाना हुई। श्रीलंका क्रिकेट ने टीम की रवानगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। प्रस्थान की अगुवाई में एक टीम फोटो ली गई, जबकि वानिन्दु हसरंगा ने स्थानीय प्रेस से बात की।

2022 में एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टी20 में भारत को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी। 3 मैचों की सीरीज मुंबई, पुणे और राजकोट में खेली जाएगी जबकि वनडे गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

भारत बनाम श्रीलंका 2023 फुल शेड्यूल-
पहला टी20 – 3 जनवरी 2023 (मंगलवार) – मुंबई – शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 – 5 जनवरी 2023 (गुरुवार) – पुणे – शाम 7 बजे से
तीसरा टी20 – 7 जनवीर 2023 (शनिवार) – राजकोट – शाम 7 बजे से

पहला वनडे – 10 जनवरी 2023 (मंगलवार) – गुवाहाटी – दोपहर 2 बजे से
दूसरा वनडे – 12 जनवरी 2023 (गुरुवार) – कोलकाता – दोपहर 2 बजे से
तीसरा वनडे – 15 जनवरी 2023 (रविवार) – तिरुवनंतपुरम – दोपहर 2 बजे से

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम- हार्दिक पांड्या (C), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

भारत के खिलाफ श्रीलंका की टी20 और वनडे टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसाल मेंडिस भानुका राजपक्षे, चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश तीक्शाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडू फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा
श्रीलंका के खिलाफ भारत घरेलू सरजमीं पर लिमिटेड ओवर सीरीज का लुत्फ भारतीय क्रिकेट फैन टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं टी20 मुकाबलों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा। भारत बनाम श्रीलंका 2023 सीरीज को मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगिन कर सकते हैं।

Share:

Delhi : एम्स में साइबर अटैक के बाद प्रशासन अलर्ट, निगरानी करेगी फैकल्टी

Sun Jan 1 , 2023
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)) दिल्ली (Delhi) में हुए साइबर अटैक (cyber attack) के बाद प्रशासन अलर्ट मोड (Administration Alert Mode) पर है। प्रशासन सभी प्रकार की खरीद व भंडार को सुरक्षित बनाने के लिए फैकल्टी पूल का विस्तार कर रहा है, जिससे जिम्मेदारी तय हो, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved