• img-fluid

    श्रीलंका के राष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर, आज PM मोदी से होगी मुलाकात

  • December 16, 2024

    नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति (Sri Lankan President) अनुरा कुमार दिसानायके (Anura Kumar Dissanayake) 15 से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय भारत (India) की राजकीय यात्रा (State Sisit) पर हैं। जहां सोमवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए व्यापक बातचीत करने वाले हैं।

    बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति बनने के बाद दिसानायके की ये पहली विदेश यात्रा है, जिसके लिए वो रविवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचे।


    जयशंकर ने किया सोशल मीडिया पोस्ट
    जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा की शुरुआत में राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात करके खुशी हुई। श्रीलंका हमारे ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और ‘सागर आउटलुक’ के लिए अहम है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत से दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ेगा।”

    दिसानायके का सोशल मीडिया पोस्ट
    इससे पहले राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा था कि उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अपनी बैठकों में पारस्परिक हितों पर उपयोगी चर्चा की। दिसानायके ने एक्स पर लिखा, आज शाम करीब साढ़े पांच बजे नई दिल्ली पहुंचा, जहां मुझे सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और अन्य अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। आज रात एस. जयशंकर और अजीत डोभाल के साथ आपसी हितों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

    विदेश मंत्रालय का बयान
    दिसानायके के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दिसानायके की यात्रा भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने तथा द्विपक्षीय साझेदारी को गति देने पर केंद्रित होगी। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे।

    Share:

    MP के कई जिले शीतलहर की चपेट में, कल्याणपुर और पचमढ़ी में पारा 1°C पहुंचा

    Mon Dec 16 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठंड (Cold) जमा देने वाला एहसास करा रही है। एमपी (MP) के रायसेन, राजगढ़, खंडवा, शाजापुर, उमरिया, मंडला, सिवनी, नौगांव (छतरपुर), अनूपपुर, नीमच, शिवपुरी, सिंगरौली, पंचमढ़ी में शीत लहर (Cold wave) चली। आलम यह है कि सूबे में सबसे कम न्यूनतम तापमान (Lowest minimum temperature) 1°C कल्याणपुर (शहडोल) (Kalyanpur […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved