सिडनी. श्रीलंकाई क्रिकेटर (Sri Lankan cricketer) धनुष्का गुनातिलका (Dhanushka Gunathilaka) को कथित तौर पर रेप के आरोप में 5 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी में गिरफ्तार किया गया है. श्रीलंका की टीम रविवार सुबह उनके बिना ही अपने देश के लिए रवाना हो गई.
गुनातिलका तीन हफ्ते पहले चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आशेन बंडारा (ashen bandara) ने ले ली थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने गुनातिलका को घर भेजने की बजाय टीम के साथ ही रखा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved