नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी के आधारस्तंभ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आखिरकार लंबे अंतराल के बाद बीते कल अफगान टीम के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब रहे. भारतीय स्टार ने बीते कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 71वां शतक लगाया.
कोहली के इस बेहतरीन शतकीय पारी को देख वहां उपस्थित सभी लोग अभिभूत हो गए. भारतीय दिग्गज के 71वें इंटरनेशनल शतक पर लोग बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में श्रीलंकाई क्रिकेटर दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से स्टार बल्लेबाज को बधाई दी है. श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘फॉर्म अस्थाई है लेकिन क्लास स्थाई है, अच्छी तरह से खेले विराट कोहली.’
Form is temporary but class is permanent, well played @imVkohli 👏🏼👏🏼#AsiaCupT20
— Dimuth Karunarathna (@IamDimuth) September 8, 2022
बता दें एशिया कप 2022 से जरुर भारतीय टीम बाहर हो गई. लेकिन कोहली का बल्ला पुरे टूर्नामेंट के दौरान चलता रहा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले पहल 35 रनों की जुझारू खेली. इसके बाद हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए. शुरूआती दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एक बार फिर पाक टीम के खिलाफ उनका बल्ला चला और वह टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे. इस मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए 60 रनों का योगदान दिया.
कोहली का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ थोड़ा अटका तो सबकी सांसे एक बार फिर उपर नीचें होनी लगी. हालांकि भारतीय स्टार ने अफगानिस्तान के खिलाफ उम्दा शतकीय पारी खेलते हुए सबको आश्वस्त किया कि नहीं वह अब पूरी तरह से लय में आ चुके हैं. मौजूदा समय में वह इस टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर हैं.
कोहली ने इस सीजन में पांच मैच खेलते हुए पांच पारियों में 92.00 की औसत से कुल 276 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्द्धशतक निकले हैं. कोहली के बाद दूसरे स्थान पर पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम आता है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक चार मैच खेलते हुए चार पारियों में 70.66 की औसत से 70.66 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्द्धशतकीय पारी निकली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved