• img-fluid

    श्रीलंका सरकार कराएगी न्यून आय वर्ग के परिवारों को नकद सहायता मुहैया

  • May 04, 2022

    कोलंबो।  श्रीलंका सरकार (Sri Lanka Government) ने देश में मौजूदा आर्थिक संकट ( Economic Crisis) से प्रभावित न्यून आय वर्ग (Low Income Group) के परिवारों (Families) को तीन हजार से 7500 रुपये के बीच नकद सहायता (Cash Assistance) मुहैया कराने की घोषणा की है।

    व्यापार मंत्री शेहान सेमासिंघे ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए विश्व बैंक से मिली सहायता का इस्तेमाल किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि करीब 33 लाख परिवारों की पहचान की गई है जिन्हें मई से जुलाई तक नकद सहायता दी जाएगी। सेमासिंघे ने कहा, ‘गरीब राहत के पात्र न्यून आय वाले परिवार, बुजुर्ग, दिव्यांग देश में जारी मौजूदा आर्थिक संकट में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सरकार ने इन परिवारों एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अन्य की तत्काल राहत के लिए पहचान की है।’


    बयान के मुताबिक, बुजुर्ग भत्ता, किडनी रोगी भत्ता और दिव्यांग भत्ता जैसे विभिन्न श्रेणियों के तहत तीन हजार से 7500 रुपये की राशि न्यून आय के परिवारों के बीच वितरित की जाएगी। विश्व बैंक श्रीलंका को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता मुहैया करा रहा है। केवल बैंक खातों के माध्यम से ही नकदी सौंपी जाएगी। कोई पात्र व्यक्ति जिसके पास बैंक खाता नहीं है वह सूचित करेगा और सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा तुरंत ही खाता खुलवाया जाएगा।

    इस बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के कार्यालय ने घोषणा की है कि श्रीलंका को दवा, खाद्य पदार्थ, ईधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए चीन 30 करोड़ यूआन (345 करोड़ रुपये से अधिक) उपलब्ध कराएगा। राजपक्षे की चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ इस महीने के शुरू में फोन पर हुई बातचीत के बाद यह कदम उठाया गया है।

    Share:

    भारतीय दुनिया में जहां भी जाता है, ईमानदारी से अपनी कर्मभूमि के लिए योगदान देता है : मोदी

    Wed May 4 , 2022
    कोपेनहेगन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि समावेशिता और सांस्कृतिक विविधता भारतीय समुदाय की शक्ति है जो हम सभी को हर पल जीवंत महसूस कराती है। भारतीयों के भीतर ये मूल्य हजारों वर्षों में विकसित हुए हैं। डेनमार्क में बसे भारतीय समुदाय (Indian Community) को संबोधित करते हुए मोदी ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved