कोलंबो। श्रीलंका सरकार (Government of Sri Lanka) ने कहा है कि भारत(India) के साथ हाल में जिन समुद्री सुरक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, उनसे द्वीपीय राष्ट्र की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं (No threat island nation’s security) है। उसने कहा कि देश के कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा भारत-श्रीलंका(India-Sri Lanka) संबंधों की गलत व्याख्या की जा रही है।
इस सप्ताह यहां भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर(External Affairs Minister of India S. Jaishankar) के दौरे के दौरान ‘समुद्री बचाव समन्वय केंद्र’ की स्थापना को लेकर एक समझौता हुआ था। रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया, कि इस केंद्र की स्थापना, क्षेत्र में संचालित हो रहे पोतों के संकट में पड़ने पर उनकी तलाश और बचाव के लिए बेहद अहम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved