img-fluid

पाकिस्‍तान में श्रीलंकन नागरिक की पीट-पीटकर हत्या, पैगम्बर मोहम्मद की निंदा का आरोप

December 04, 2021

सियालकोट। पाकिस्तान(Pakistan) से एक मॉब लिंचिंग (Mob lynching) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. देश के सियालकोट में भीड़ ने एक श्रीलंकाई नगारिक (Sri Lankan citizen) की पहले जमकर पिटाई(beating fiercely) की और इसके बाद शख्स को जिंदा जला (Burnt Alive) दिया. यह घटना सियालकोट (Sialkot) के वजीराबाद मार्ग में हुई. बताया जा रहा है कि यहां प्राइवेट फैक्ट्रियों के श्रमिकों ने कथित तौर पर एक फैक्ट्री के मैनेजर पर हमला (factory manager attacked) कर दिया. भीड़ ने मैनेजर की इतनी पिटाई की की उसकी जान चली गई. बाद में उसे आग के हवाले कर दिया.
अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. घटना का शिकार हुए व्यक्ति का नाम प्रियांथा कुमारा (Priyantha Kumara) बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री मैनेजर पर श्रमिकों ने पैगम्बर मोहम्मद की निंदा करने का आरोप लगाया था. प्रियांथा कुमारा (Priyantha Kumara Lynching in Pakistan) ने हाल ही में कुछ दिन पहले फैक्ट्री में एक्सपोर्ट मैनेजर के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी. प्रियांथा जिस फैक्ट्री में काम करता था उसमें पाकिस्तान की टी-20 टीम का सामान बनाया जाता था. घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है.



जानकारी के अनुसार प्रियांथा ने फैक्ट्री की दिवार पर इस्लामिक पार्टी का पोस्टर देखा तो उसने उसे हटाकर फाड़ दिया और फिर कूड़ेदान में फेक दिया. प्रियांथा को ऐसा करते हुए कुछ श्रमिकों ने देख लिया और इस बात को पूरी फैक्ट्री में फैला दिया. पैगम्मबर मोहम्मद की निंदा से क्रोधित में आए श्रमिकों ने इकट्ठा होकर मैनेजर पर हमला कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने मैनेजर को फैक्ट्री के अंदर से घसीटते हुए बाहर लाई और फिर जमकर पिटाई की. भीड़ ने प्रियांथा को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती इससे पहले भीड़ ने मैनेजर को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि भीड़ में अधिकांश लोग टीएलपी के समर्थक थे.
बता दें कि मॉब लिंचिंग की यह घटना पाकिस्तान में पहली घटना नहीं है. इससे पहले 2010 में भी इस तरह का मामला आ चुका है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में ईशनिंदा करने पर मृत्यु दंड देने का प्रावधान है और अक्सर इसका गलत फायदा उठाया जाता है. एक अधिकारी ने बताया कि मैनेजर ने कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (Tehreek-e-Labbaik Pakistan) का एक पोस्टर फाड़ दिया था इस पोस्टर में कुरान की कुछ आयते लिखी हुई थीं. हाल ही में पाकिस्तान की इमरान सरकार ने इस संगठन पर से सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए थे.

 

Share:

एडीआर की रिपोर्ट से खुलासा-पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा, कांग्रेस समेत 19 दलों ने कमाए 1100 करोड़ रुपये

Sat Dec 4 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) सहित 19 राजनीतिक दलों ने 2021 में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनावों (assembly elections) के दौरान 1,100 करोड़ रुपये से अधिक हासिल(19 parties earned Rs 1100 crore) किए। इन दलों ने 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च (500 crores spent) किए, जिनमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved