नई दिल्ली (New Delhi) । श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास का अपना सबसे कम स्कोर बनाया और साउथ अफ्रीका के हाथों टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये करारी हार तो नहीं कही जाएगी, क्योंकि श्रीलंका की टीम भले ही 77 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन जीत के लिए 78 रन बनाने में भी साउथ अफ्रीका को पापड़ बेलने पड़े थे। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 6 विकेट के अंतर से जीता। वहीं, श्रीलंका की टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Captain Wanindu Hasaranga) ने स्पष्ट शब्दों में अपनी टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की है।
कप्तान हसरंगा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “हमारे बल्लेबाजों ने 160-170 रन बनाने की कोशिश की। ईमानदारी से कहूं तो यह 120 रन वाला विकेट था, खास तौर पर हमारे गेंदबाजों के कारण। हमने अपनी ताकत – अपनी गेंदबाजी – के साथ खेला, इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी की। हम स्कोर बनाना चाहते थे और फिर इसका बचाव करना चाहते थे। यह टूर्नामेंट की शुरूआत है और हमारे पास तीन और गेम हैं, हम और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं, खास तौर पर अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा के साथ। अगर हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही तो हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”
श्रीलंका वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच की बात करें तो श्रीलंका की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का स्कोर बना पाए। इनमें कुसल मेंडिस (19), एंजलो मैथ्यूज (16) और कमिंदु मेंडिस (11) का नाम शामिल है। साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने 4 विकेट चटकाए और दो-दो सफलताएं कगिसो रबाडा और केशव महाराज को मिलीं। साउथ अफ्रीका की ओर से भी कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। क्विंटन डिकॉक 20 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर थे। क्लासेन ने नाबाद 19 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा ने टीम के लिए दो विकेट निकाले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved